अमेरिका में भीड़ पर गोलीबारी की घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला ओहायो के डेटन से सामने आया है, जहां रविवार (4 अगस्त) को गोलीबारी की एक घटना में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना में कम से कम 16 लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, इस हमले का संदिग्ध मारा जा चुका है.
1984 में 21 लोगों की जान लेने वाले एक हमले के बाद आधुनिक अमेरिकी इतिहास में यह गोलीबारी की 9वीं भयावह घटना है.
शनिवार को ही गोलीबारी से दहला है टेक्सास
अमेरिका के टेक्सास में शनिवार को एक बंदूकधारी हमलावर ने 20 लोगों की हत्या कर दी थी. यह घटना टेक्सास के अल पासो स्थित एक वॉलमार्ट स्टोर में हुई. गोलीबारी की इस घटना में 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जबकि अधिकारी एक चरमपंथी घोषणापत्र की पड़ताल कर रहे हैं जिसे कथित तौर पर बंदूकधारी ने लिखा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले को लेकर ट्विटर पर लिखा, ''अल पासो, टेक्सास में हुई गोलीबारी त्रासदी भरी ही नहीं, बल्कि यह एक कायरता वाली गतिविधि थी. मैं जानता हूं कि मैं इस नफरत भरी गतिविधि की निंदा करने के लिए इस देश में हर किसी के साथ खड़ा हूं. निर्दोष लोगों की हत्या को किसी भी वजह से उचित नहीं ठहराया जा सकता.''
अमेरिका के वॉलमार्ट स्टोर में एक हफ्ते के भीतर गोलीबारी की यह दूसरी घटना थी. इससे पहले पिछले हफ्ते के अंत में कैलिफोर्निया में इसी तरह लोगों के समूह पर गोलियां चलाई गई थीं. टेक्सास हमले को लेकर वॉलमार्ट ने अपने बयान में कहा है, ''सीलो विस्टा मॉल में भयावह घटना से हम स्तब्ध हैं. हम पीड़ितों, समुदाय और हमारे सहयोगियों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.''
15 दिन के अंदर ओहायो, टेक्सास और कैलिफोर्निया में गोलीबारी की घटनाओं के बाद अमेरिका में बंदूक हिंसा की 'महामारी' को खत्म करने के लिए नए सिरे से आवाजें उठने लगी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)