ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो बोले- ‘मोदी है तो मुमकिन है’

अमेरिकी विदेश मंत्री 24 जून को नई दिल्ली आने वाले हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बीजेपी के चुनावी नारे 'मोदी है तो मुमकिन है' का जिक्र करते हुए भारत और अमेरिका के संबंधों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है. बुधवार को अमेरिका-भारत बिजनेस काउंसिल की इंडिया आइडियाज समिट में पोम्पियो ने कहा, ''जैसा कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी ने अपनी हालिया कैंपेन में कहा था- मोदी है तो मुमकिन है, मैं इस ओर देख रहा हूं कि हमारे लोगों के बीच क्या संभव हो सकता है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पोम्पियो हिंद-प्रशांत क्षेत्र की अपनी आगामी यात्रा की शुरुआत भारत दौरे से करने वाले हैं. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस के मुताबिक, पोम्पियो की यह यात्रा 24 जून से 30 जून तक होगी. इस दौरान वह श्रीलंका और जापान की भी यात्रा करेंगे. अपनी इस यात्रा के आखिर में पोम्पियो दक्षिण कोरिया भी जाएंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'मुक्त और खुले' हिंद-प्रशांत क्षेत्र के साझा लक्ष्य को लेकर रणनीति में भारत की अहम भूमिका है. दरअसल इस क्षेत्र में चीन अपना वर्चस्व बढ़ाना चाहता है. वह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपनी सैन्य मौजूदगी का विस्तार करने की भी कोशिश कर रहा है. ऐसे में पोम्पियो की यात्रा का मकसद मुक्त हिंद प्रशांत के साझा लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रमुख देशों के साथ अमेरिका के संबंध गहरे करना है.

पोम्पियो के भारत दौर को लेकर ओर्टागस ने कहा, ''मंत्री का पहला पड़ाव भारत की राजधानी नई दिल्ली होगा. प्रधानमंत्री मोदी को चुनाव में हाल में मिली जीत, उन्हें एक अच्छा मौका मुहैया कराती है कि वह भारत संबंधी अपनी मजबूत और समृद्ध योजना को लागू कर सकें. भारत वैश्विक मंच पर अहम भूमिका निभाता है.’’

बता दें कि पोम्पियो के भारत दौरे के बाद 28-29 जून को जापान के ओसाका में जी-20 की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×