ADVERTISEMENTREMOVE AD

म्यांमार: सैन्य तख्तापलट में आंग सान सू ची को हिरासत में लिया गया

सेना ने म्यांमार के चुनावों में धांधली का आरोप लगाया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

म्यांमार की सेना ने सोमवार को स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची को हिरासत में लेकर तख्तापलट किया है. सेना ने ऐलान किया है कि उसने इमरजेंसी स्टेट के तहत देश का नियंत्रण एक साल के लिए अपने हाथ में ले लिया है. न्यूज एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी है.

सिविलियन गवर्नमेंट और शक्तिशाली सेना के बीच तनाव बढ़ने के बाद यह कदम सामने आया है. सेना ने म्यांमार के चुनावों में धांधली का आरोप लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेना ने इसके अलावा राष्ट्रपति यू विन म्यिंट सहित कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है. घोषणा के मुताबिक, सत्ता अब कमांडर-इन-चीफ ऑफ डिफेंस सर्विसेज मिन ऑंग लैंग के हाथों में होगी.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यंगून मुख्य शहर में सिटी हॉल के बाहर सैनिकों को तैनात किया गया है. इस बीच, राज्य संचालित एमआरटीवी टेलीविजन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वो तकनीकी मुद्दों के कारण प्रसारण करने में असमर्थ है.

बता दें कि इससे पहले म्यांमार की सेना ने अपने प्रमुख के उन विवादित बयानों को शनिवार को खारिज कर दिया था, जिन्हें तख्तापलट की चेतावनी माना जा रहा था. सेना ने दावा किया था कि मीडिया ने उनके बयान की गलत व्याख्या की है. म्यांमार की सेना के एक प्रवक्ता ने पिछले हफ्ते कहा था कि अगर पिछले साल नवंबर में हुए चुनाव में व्यापक स्तर पर हुई धांधली की सेना की शिकायतों को नजरअंदाज किया जाता है तो तख्तापलट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. इस बयान के बाद म्यांमार में राजनीतिक चिंताएं बढ़ गई थीं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमांडर इन चीफ सीनियर जनरल मिन ऑंग लैंग ने बुधवार को अपने भाषण में वरिष्ठ अधिकारियों से कहा था कि अगर कानूनों को सही ढंग से लागू नहीं किया गया तो संविधान को रद्द किया जा सकता है. इसके अलावा कई बड़े शहरों की सड़कों पर सैन्य वाहनों की असामान्य तैनाती से चिंताएं और बढ़ गई थीं.

हालांकि, सेना की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया था कि कुछ संगठनों और मीडिया ने बिना किसी आधार के दावा किया कि सेना ने संविधान को रद्द करने की चेतावनी दी है, मिन ऑंग लैंग के भाषण को सही संदर्भ में नहीं लिया गया, वास्तव में वह संविधान की प्रकृति को लेकर उनके विचार थे.

म्यांमार में आठ नवंबर को हुए चुनाव में सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी को 476 में से 396 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जिसके बादा स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची को पांच और सालों के लिए सरकार बनाने का मौका मिल गया था. सेना के समर्थन वाली यूनियन सॉलिडेरिटी एंड डेवलपमेंट पार्टी को केवल 33 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. सेना कई बार सार्वजनिक रूप से चुनाव में धांधली के आरोप लगा चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×