उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग को लेकर अमेरिकी मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि किम का सेहत अच्छी नहीं है. सीएनएन ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि किम ने एक सर्जरी कराई थी, जिसके बाद उसकी सेहत काफी बिगड़ गई है.
इस बीच नॉर्थ कोरिया के पड़ोसी साउथ कोरिया की ओर से बयान सामने आया है. साउथ कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय के बयान में कहा गया है कि साउथ कोरिया अभी किम जोंग उन के स्वास्थ्य को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे सकता है.
अपने दादा के जन्मदिन की पार्टी से नदारद थे किम
15 अप्रैल को किम के दादाजी का जन्मदिन था और उस जश्न में भी किम नजर नहीं आए. इसके बाद से ही ये कयास लगाया जा रहा है कि आखिर किम है कहां. जो इतने बड़े जश्न में नहीं आए. इसी के बाद से किम की सेहत को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं, क्योंकि 15 अप्रैल नॉर्थ कोरिया के लिए बेहद अहम दिन होता है और इस मौके पर किम का ना होना लोगों को खटक रहा है.
ये भी पढ़ें : ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पूरी तरह बंद करने की धमकी दी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)