हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'लाशें बिखरी थीं,रो रहे थे लोग..' चश्मदीदों ने बताई नेपाल प्लेन क्रैश की कहानी

Nepal Plane Crash: विमान में 68 यात्री सवार थे जिनमें 5 भारतीय भी शामिल थे.

Published
'लाशें बिखरी थीं,रो रहे थे लोग..' चश्मदीदों ने बताई नेपाल प्लेन क्रैश की कहानी
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

नेपाल (Nepal) के पोखरा (Pokhara) में रविवार को भीषण विमान हादसा (Plane Crash) हुआ. 68 यात्रियों और 4 क्रू मेंबर से भरा येति एयरलाइंस (Yeti Airlines) का विमान लैंडिंग से ठीक पहले क्रैश हो गया. इस हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 5 भारतीय यात्री भी शामिल हैं. हादसे के वक्त मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कैसे विमान क्रैश हुआ और किस तरह से उनकी जान बची.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे हुआ हादसा?

द काठमांडू पोस्ट से बातचीत में स्थानीय निवासी कल्पना सुनार ने बताया कि वो घर के अहाते में कपड़े धो रही थीं, तभी उन्होंने देखा कि विमान अनियंत्रित होकर तेजी से उनकी ही दिशा में आ रहा था. उन्होंने आगे बताया कि,

"विमान एक असामान्य तरीके से झुका हुआ था और कुछ ही देर में मैंने बम जैसे विस्फोट की आवाज सुनी और फिर मैंने घाटी से धुएं का गुबार उठता देखा."

रविवार सुबह करीब 11 बजे पोखरा के घरीपाटन में विमान हादसा हुआ. विमान की एक पंखी स्थानीय निवासी गीता सुनार के घर से करीब 12 मीटर दूर जमीन से टकराया था. जमीन से टकराने के बाद विमान दो हिस्सों में टूट गया. अगला हिस्सा नयागांव में और पिछला हिस्सा घाटी में गिर गया.

द काठमांडू पोस्ट के हवाले से इस हादसे में बाल-बाल बचने वाली गीता ने बताया कि, "अगर विमान हमारे घर के थोड़ा सा भी करीब गिरता तो पूरी बस्ती तबाह हो जाती." इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, "घटना स्थल पर बहुत नुकसान हुआ है, गनीमत रही की हादसा बस्ती से दूर हुआ, जिसकी वजह से बस्ती को कोई नुकसान नहीं हुआ है."

माघे संक्रान्ति का दिन होने के कारण गीता मंदिर से लौटी ही थी कि उन्हें विस्फोट की आवाज सुनाई दी. जब उन्होंने घर से बाहर आकर देखा तो विमान हादसा हो चुका था.

“सेती घाटी के दोनों किनारों पर आग लगी थी. लाशें हर जगह बिखरी पड़ी थीं. विमान के टुकड़े और यात्रियों का सामना उस जगह पर बिखरे हुए थे जहां विमान पहली बार जमीन से टकराया था."

बच्चों ने सुनी यात्रियों की चीख-पुकार- चश्मदीद

द काठमांडू पोस्ट के हवाले से गीता ने कहा कि गलियों में खेल रहे बच्चों ने विमान के अंदर से रोने की आवाज सुनी. 11 साल के समीर और प्रज्वल परियार ने बताया कि वे खेल रहे थे जब उन्होंने विमान को आसमना से नीचे गिरते देखा. उन्हें शुरू में लगा कि यह कोई खिलौना है, लेकिन जब विमान करीब आया तो वे भाग खड़े हुए.

समीर ने कहा, "अचानक धुएं के कारण चारों ओर अंधेरा छा गया. ऐसा लगा कि विमान का टायर हमसे टकरा जाएगा."

बता दें कि, येति एयरलाइंस (Yeti Airlines) का विमान हादसे काठमांडू (Kathmandu) से पोखरा (Pokhara) जा रहा था. विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×