ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nepal Crash: 23 शवों का पोस्टमार्टम बाकी, वायरल वीडियो की भी हो सकती है जांच

बरामद शवों का पोस्टमार्टम राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिन में किया जा रहा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नेपाल (Nepal Plane Crash) के पोखरा में रविवार 15 जनवरी को येति एयरलाइन्स (Yeti Airlines) का प्लेन क्रैश हो गया था, जिसमें सवार सभी 72 में से 71 यात्रियों का शव बरामद हो चुका है. एक यात्री की तलाश अभी भी जारी है. बरामद शवों का पोस्टमार्टम राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिन में किया जा रहा.

नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक उच्च अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि अब बस 23 शवों का ही पोस्टमार्टम होना बाकी है. इसके आलावा उन्होंने यह भी बताया कि हादसे के समय का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है, उसकी भी जांच हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विमान दुर्घटना की हो रही जांच 

अधिकारी ने आगे जानकारी दी कि हादसे को लेकर जांच शुरू हो चुकी है. कुल 11 लोगों की टीम जांच कर रही है जिसमें चार नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीईए) से हैं जो फ्रांसीसी सरकार की एक एजेंसी है जो विमानन दुर्घटनाओं और घटनाओं की जांच करती है.

इसके आलावा 6 लोग विमान निर्माता कंपनी एटीआर से हैं जो फ्रांस और इटली की संयुक्त कम्पनी है. इसका मुख्यालय फ्रांस के ब्लाग्नैक में है. एक विशेषज्ञ यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए) से हैं जो नागरिक उड्डयन सुरक्षा के लिए जिम्मेदार यूरोपीय संघ (ईयू) की एक एजेंसी है.

जांच के संबंध में नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारी ने आगे बताया कि प्लेन में हादसे के समय इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कैसे काम कर रहे थे, इसकी भी जांच हो सकती है.

उन्होंने हादसे के समय का बताए जा रहे एक वीडियो पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उस वीडियो की सत्यता अभी भी सवालों के घेरे में हैं, अगर यह वीडियो हादसे के समय का है तो ये लाइव कैसे हुआ था? प्लेन से लाइव वीडियो कैसे बना, इसकी भी जांच हो सकती है.

यति एयरलाइंस ने 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान रविवार 15 जनवरी को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में 55 नेपाली नागरिक, पांच भारतीय सहित 15 विदेशी नागरिक और चार चालक दल के सदस्य सवार थे.

यति एयरलाइंस ने 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान रविवार 15 जनवरी को सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में 55 नेपाली नागरिक, पांच भारतीय सहित 15 विदेशी नागरिक और चार चालक दल के सदस्य सवार थे.

(न्यूज इनपुट्स - सौरभ शर्मा)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×