ADVERTISEMENTREMOVE AD

नॉर्थ कोरिया ने साउथ कोरिया संपर्क कार्यालय विस्फोट से उड़ाया

नॉर्थ कोरिया पहले भी इस इमारत को गिराने की धमकी देता आया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

साउथ कोरिया ने कहा है कि कोरियाई बॉर्डर पर स्थित अंतर-कोरियाई संपर्क कार्यालय को नॉर्थ कोरिया ने विस्फोट से उड़ा दिया है. ये कार्यालय तनावग्रस्त कोरियाई बॉर्डर के नॉर्थ में स्थित था. एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, कार्यालय को उड़ाने की घटना 16 जून को केसोंग में हुई.

नॉर्थ कोरिया पहले भी इस इमारत को गिराने की धमकी देता आया है. उसका कहना है कि साउथ कोरिया बॉर्डर के इस पार एक्टिविस्टों के प्रोपेगेंडा लीफलेट फेंकने को रोक नहीं पाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ समय से दोनों देशों के बीच इन लीफलेट पर तनाव बढ़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये लीफलेट कई बार गुब्बारों के जरिए भी भेजे गए हैं.

नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन की बहन किम यो-जोंग भी इस कार्यालय को ‘बेकार’ बता चुकी हैं. ऐसा लगता है कि ये विस्फोट यो-जोंग के कहने पर ही किया गया है.

द गार्डियन ने किम यो-जोंग के हवाले से बताया था, "कुछ ही दिनों में बेकार नॉर्थ-साउथ साझा संपर्क कार्यालय के ढहने का दृश्य देखा जा सकेगा."

मॉनिटरिंग के लिए अमेरिका के साथ काम कर रहे: साउथ कोरिया

फिर इस वीकेंड पर किम यो-जोंग ने बताया कि उन्होंने आर्मी को तैयार रहने को कहा है. बीबीसी न्यूज ने रिपोर्ट किया, "मिलिट्री ने बताया है कि वो फ्रंट लाइन को किले में बदलने और मिलिट्री विजिलेंस और तेज करने के लिए तैयार है."

मिलिट्री ने कहा था कि वो 'सैन्य बलों से मुक्त जोन में जाने के एक्शन प्लान की रणनीति तैयार कर रही है.'

साउथ कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने 16 जून को कहा कि वो अमेरिका के साथ नॉर्थ में मिलिट्री की हरकत पर नजर रखे हुए हैं.

एसोसिएटेड प्रेस ने कोरियाई पीपल्स आर्मी के जनरल स्टाफ के हवाले से बताया, "हमारी सेना स्थिति पर नजर बनाए हुए है. नॉर्थ और साउथ के संबंध खराब हो रहे हैं और हम पूरी तैयारी कर रहे है, जिससे पार्टी या सरकार कोई फैसला लेती है तो मिलिट्री गारंटी दी जा सके."

द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस हरकत से नॉर्थ जॉइंट इकनॉमिक प्रोजेक्ट्स को दोबारा शुरू करने के लिए साउथ पर दबाव बनाना चाहता है. पिछले कुछ समय से प्योंगयेंग में खाने की कमी की खबरें आ रही हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×