ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ही नहीं ये 7 अमेरिकी राष्ट्रपति भी हैं यौन शोषण के आरोपी 

बिल क्लिंटन औैर व्हाइट हाउस इंटर्न मोनिका लेविंस्की के बीच यौन संबंध का मामला पूरी दुनिया में सुर्खियों में था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप ही नहीं कई और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों पर एडल्ट्री का दाग लग चुका है. अमेरिका के कई राष्ट्रपतियों पर महिलाओं के यौन शोषण के आरोप लगे हैं और कइयों ने इन रिश्तों को स्वीकार भी किया है. इनमें आधुनिक अमेरिका के संस्थापकों से लेकर मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

थॉमस जेफरसन

अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति और अमेरिकी स्वतंत्रता की घोषणा के मुख्य लेखक थॉमस जेफरसन पर आरोप था कि उन्होने सैली हेमिंग्स नाम की महिला को अपनी रखैल बना कर रखा था. दरअसल हेमिंग्स एक गुलाम थीं और जेफरसन जब चाहे उससे बलात्कार करते थे. गुलामी में ही हेमिंग्स से उनके छह बच्चे हुए थे. वाशिंगटन पोस्ट के एक कॉलम में हाल में लिखा गया था कि थॉमस जेफरसन के कथित रिश्तों को रूमानी रूप देकर हम सिविल वार से पहले अश्वेतों पर हुए अत्याचारों पर पर्दा डालने का काम करते हैं.

ग्रोवर क्लीवलैंड

वर्ष 1885 से 1889 के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति रहे ग्रोवर क्लीवलैंड पर एक 38 साल की महिला मारिया हेलपिन से बलात्कार करने का आरोप था. क्लीवलैंड कई महीनों से मारिया के पीछे पड़े थे. एक दिन उन्होंने मारिया को डिनर पर बुलाया और मर्जी के खिलाफ सेक्स संबंध बनाए. मारिया ने कहा था कि क्लीवलैंड ने उन्हें धमकी दी थी और कहा था कि अगर उसने इसका खुलासा किया तो वह उसकी जिंदगी बरबाद करने के लिए 10,000 डॉलर भी खर्च करने से नहीं हिचकेंगे. छह सप्ताह बाद मारिया को पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं. सितंबर 1874 को उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिचर्ड निक्सन

1969 से 1974 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे रिचर्ड निक्सन पर व्हाइट हाउस में काम करने वाली महिलाओं से अश्लील हरकत करने औैर उन पर यौन हमले करने के आरोप लगे. जर्नलिस्ट बॉब वु़डवर्ड की किताब द लास्ट प्रेसिडेंट मैन में निक्सन पर व्हाइट हाउस में काम करने वाली कई महिलाओं पर सेक्सुअल कमेंट करने और एक सेक्रेट्री के अंगों को छूने के आरोप लगे. किताब में एक सेक्रेट्री ने निक्सन की हरकतों का ब्योरा दिया था. इस किताब में जिन महिलाओं ने ये ब्योरे दिए थे, वे कभी अपने आरोपों को लेकर सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आईं. लेकिन निक्सन की इन हरकतों के बारे में बातें खुल कर सामने आ चुकी थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोनाल्ड रीगन

हॉलीवुड एक्टर से राष्ट्रपति बने रोनाल्ड रीगन पर एक्ट्रेस सेलिन वाल्टर्स ने बलात्कार के आरोप लगाए थे. वाल्टर्स ने आरोप लगाया था 1950 में हॉलीवुड एक नाइट क्लब में वह रीगन से मिली थीं. रीगन ने उनका पता पूछा और तड़के तीन बजे उनके दरवाजे पर पहुंच गए. जैसे ही एक्ट्रेस ने दरवाजा खोला रीगन उन पर हावी हो गए. वह खुद को बचा नहीं पाईं. वाल्टर्स ने पीपुल मैगजीन में एक इंटरव्यू के दौरान इसका खुलासा किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश

एक्ट्रेस हीदर लिंड ने आरोप लगाया था राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश ने 2014 में एक फोटो-अप के दौरान उसके अंगों को छुआ था. लिंड ने कहा था कि एक ऐतिहासिक टेलीविजन शो के प्रमोशन के दौरान उन्होंने मुझे गलत तरीके से छुआ. उस दौरान वह व्हील चेयर पर थे और उनकी बगल में उनकी पत्नी बारबरा बुश भी खड़ी थीं. जॉर्ज ने मुझसे हाथ नहीं मिलाया बल्कि मुझे पीछे से छुआ. उन्होंने मुझे एक गंदा जोक सुनाया और जब फोटोग्राफी हो रही थी एक बार फिर छुआ. बारबरा ने इस पर बुश को आंखें भी दिखाई थीं. बुश ने इस पर अपने प्रवक्ता जिम मैकगार्थ के जरिये माफी मांगी थी और कहा था कि वह वाकया मजाक की कोशिश थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिल क्लिंटन

42 वें राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को व्हाइट हाउस की इंटर्न मोनिका लेंविस्की के साथ यौन संबंधों के आरोप में महाभियोग की प्रक्रिया का सामना करना पड़ा था. हालांकि मोनिका लेंविस्की ने कहा था कि क्लिंटन ने उनका फायदा उठाया लेकिन रिश्ते सहमति से बने. पाउलो जोन्स के मुकदमे ने क्लिंटन को अपने पद और ताकत के दुरुपयोग का दोषी पाया और उन पर महाभियोग लाने की प्रक्रिया हुई. क्लिंटन ने माफी मांगी थी. व्हाइट हाउस आने से पहले भी क्लिंटन ने यौन अपराध कि थे. जुआनिटा ब्रॉडरिक ने आरोप लगाया था कि जब 1998 में क्लिंटन अरकान्सस के अटॉर्नी जनरल थे तो उनके साथ बलात्कार किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जॉर्ज डब्ल्यू बुश

जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश के बेटे और क्लिंटन के बाद अमेरिका का राष्ट्रपति बने जॉर्ज डब्ल्यू बुश पर भी बलात्कार के आरोप लगे थे. मार्गी शोडिन्जर नाम की एक महिला ने आरोप लगाया था कि बुश ने अक्टूबर 2000 में उसके साथ बलात्कार किया था. बुश के खिलाफ मुकदमा दायर करने के एक साल बाद शोडिन्जर की मौत अपनी ही बंदूक से चली गोली से लगे घाव से हो गई.

मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर 1980 से अब तक 15 महिलाओं ने यौैन शोषण या हमले का आरोप लगा चुकी है. ताजा मामले में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने कहा है ट्रंप और उनके साथ 2006 में होटल के एक कमरे में सेक्सुअल एनकाउंटर हुआ था.

ये भी पढ़ें - पॉर्न स्टार से रिश्तों के आरोपों पर ट्रंप ने कहा, फेक न्यूज है ये

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×