तुर्की का इस्तानबुल शहर एक बार फिर बम धमाकों से दहल उठा है. शनिवार रात इस्तानबुल शहर में हुए दो बम धमाकों में अभी तक 29 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 160 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
पहला धमाका इस्तानबुल में फुटबॉल स्टेडियम के बाहर खड़ी एक पुलिस बस के पास हुआ. इस धमाके से कई पुलिस अधिकारियों की जान चली गई. धमाके से एक घंटा पहले ही दो मशहूर फुटबॉल टीम खेल के चुकी थी.
दूसरा धमाका कुछ देर बाद स्टेडियम से नजदीक एक पार्क में हुआ है. यहां एक हमलावर ने खुद को आत्मघाती बम से उड़ा लिया.
हमलें में अभी तक किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. तुर्की के गृह मंत्री ने बताया कि हमले के सिलसिले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
तख्तापलट की कोशिश भी कर चुकी सेना पहले
इससे पहले तुर्की में 15 जुलाई को सेना के एक गुट की तरफ से तख्तापलट करने की कोशिश भी की जा चुकी है. सेना द्वारा किए गए हमले में करीब 17 पुलिसवालों समेत 60 लोगों की मौत हो गई थी.
पढ़े- तुर्की में सेना ने की तख्तापलट की कोशिश, 60 लोगों की मौत
इससे पहले तुर्की के इस्तांबुल शहर में ही 7 जून को एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर विस्फोटक से लदी कार को उड़ा दिया गया था. इस विस्फोट में 7 पुलिसकर्मियों और 4 नागरिकों की मौत होने की पुष्टि हुई है.
पढ़े- तुर्की के इस्तांबुल में कार बम ब्लास्ट, 11 की मौत
इससे पहले तुर्की की राजधानी अंकारा में 13 मार्च को हुए कार बम धमाकों में 34 लोगों की मौत हो गई थी और 125 लोग घायल हो हुए थे. यह धमाका जिले चौक पर विस्फोटक से भरी कार में हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)