ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतंकी ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा मारा गया: अमेरिकी मीडिया

हमजा बिन लादेन की मौत की खबरों पर अमेरिकी सरकार ने साधी चुप्पी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनियाभर में मोस्ट वांटेड रहे अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन के बाद अब उसके बेटे की भी मौत हो चुकी है. अमेरिका के कुछ अधिकारियों ने इस बात का खुलासा किया है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ओसामा का बेटा हमजा बिन लादेन मर चुका है. अमेरिका को इसकी खुफिया जानकारी मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अमेरिका को उसके बेटे हमजा बिन लादेन की तलाश थी. अमेरिका ने हमजा पर 10 लाख डॉलर का इनाम भी रखा था. अमेरिका ने कहा था कि हमजा अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम दे सकता है.

कैसे मरा आतंकी हमजा?

दुनियाभर के लिए सिरदर्द बन चुके ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद उसके बेटे की खबरें सामने आती रहीं. बताया जा रहा था कि वो कोई बड़ी साजिश रच रहा है. लेकिन अब उसकी मौत की खबर ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है. अभी तक ये भी साफ नहीं है कि हमजा बिन लादेन की मौत के पीछे अमेरिका है या फिर कैसे उसकी मौत हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमजा के ठिकाने का नहीं था पता

हमजा को लेकर कई बार मीडिया में खबरें आती रहीं, लेकिन कभी भी उसके सही ठिकाने का पता नहीं लग पाया. हमेशा कयास लगाए जाते थे कि हमजा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सीरिया या फिर ईरान में छिपा हो सकता है. पिछले दिनों हमजा के शादी करने की भी खबरें सामने आई थीं. हमजा अमेरिकी सेना के ऐबटाबाद में किए गए ऑपरेशन के दौरान बच गया था. वो ओसामा बिन लादेन की तीन जिंदा बची पत्नियों में से एक का बेटा है. अमेरिका के अटैक करने के दौरान ये सभी पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मौजूद थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×