इमरान खान के समर्थकों ने पाकिस्तानी क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान को जूता फेंकने वालों से बचाने के लिये ‘बैट फोर्स' बनाई है.
समर्थकों ने चेतावनी दी है कि उनके नेता को नुकसान पहुंचाने वालों को क्रिकेट के बल्ले से पीटा जायेगा. पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी (पीटीआई ) चीफ 65 बरस के इमरान पर पंजाब के गुजरांवाला शहर में एक सार्वजनिक रैली के दौरान जूता फेंका गया था. इमरान खान बाल-बाल बच गए लेकिन जूता पार्टी के ही नेता अलीम खान की छाती पर लगा .
पीटीआई कार्यकर्ताओं ने इस घटना के बाद बैट फोर्स बना ली है जो क्रिकेट के बल्लों से इन जूता फेंकने वालों से निपटेगी.
एक पार्टी कार्यकर्ता के हवाले से एक्सप्रेस न्यूज ने लिखा ,”इमरान खान हमारे मेहमान है और कोई उनको नुकसान नहीं पहुंचा सकता.”
इससे 2 दिन पहले फैसलाबाद में भी एक रैली में इमरान पर कथित रूप से जूता फेंकने की कोशिश में एक शख्स को हिरासत में लिया गया.
(-इनपुट भाषा से)
[क्विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्लास्टिक प्लेट और चम्मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)