पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत के शहीद बेनजीराबाद जिले में रविवार (6 अगस्त) को बड़ा रेल हादसा हो गया. जियो न्यूज के अनुसार, हजारा एक्सप्रेस ट्रेन (Hazara Express) की 10 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये आंकड़ा अभी और बढ़ भी सकता है.
हालांकि, ट्रेनों से जुड़ी दुर्घटनाओं के मामले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड काफी खराब है. पिछले एक दशक में, कई बड़े रेल हादसे हुए हैं, और पिछले कुछ वर्षों में इसमें तेजी से वृद्धि हुई है.
पाकिस्तान में पिछले कुछ वर्षों में हुए बड़े रेल हादसों की टाइमलाइन
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 जून 2021 में, सिंध में दहरकी के पास दो ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई और लगभग 150 लोग घायल हुए.
28 फरवरी, 2020 : सिंध के रोहरी के पास एक ट्रेन और एक यात्री बस की टक्कर में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई.
31 अक्टूबर 2019: में तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से कम से कम 75 यात्रियों की जलकर मौत हो गई. यह घटना पंजाब के रहीम यार खान के पास हुई.
11 जुलाई, 2019: क्वेटा जाने वाली एक ट्रेन पंजाब के सादिकाबाद के पास एक मालवाहक ट्रेन से टकरा गई, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए.
20 जून, 2019: हैदराबाद के पास मकली शाह में एक यात्री ट्रेन के एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई.
18 दिसंबर, 2018: पंजाब के नारोवाल के पास एक यात्री ट्रेन के एक स्कूल वैन से टकरा जाने से 12 बच्चे घायल हो गए.
27 सितंबर, 2018: पेशावर जाने वाली एक ट्रेन सिंध के सहवान में पटरी से उतर गई थी, जिसके कारण 11 डिब्बे पलट गए थे.
16 सितंबर, 2018: कराची से पेशावर जा रही खुशाल खान खट्टक एक्सप्रेस की नौ बोगियां अटक के पास पटरी से उतर गईं. 20 यात्री घायल हो गये.
9 जून, 2018: कराची जाने वाली मालगाड़ी की 23 बोगियां सुक्कुर में पटरी से उतर गईं.
28 मार्च, 2017: कराची जाने वाली यात्री ट्रेन शालीमार एक्सप्रेस के एक तेल टैंकर से टकरा जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए, जिससे एक बड़ा विस्फोट हुआ.
6 जनवरी, 2017: एक मोटरसाइकिल-रिक्शा हजारा एक्सप्रेस से टकरा गये थे, जिसमें लोधरन में छह स्कूली बच्चों और चालक सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी.
22 जनवरी, 2017: गोजरा में शालीमार एक्सप्रेस ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे कार के अंदर मौजूद छह लोगों की मौत हो गई.
3 नवंबर, 2016: कराची के लांधी रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों की टक्कर में 22 लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना गद्दाफी टाउन लांधी में हुई जब जकारिया एक्सप्रेस खड़ी फरीद एक्सप्रेस से टकरा गई.
15 सितंबर, 2016: कराची जा रही अवाम एक्सप्रेस मुल्तान के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक घायल हो गए.
2 जुलाई, 2015: एक विशेष ट्रेन के तीन डिब्बे नहर में गिर गए और गुजरांवाला के पास एक अन्य यात्री ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई.
17 नवंबर, 2015: जाफर एक्सप्रेस बलूचिस्तान में "आब-ए-गम" नामक स्थान के पास पटरी से उतर गई थी. हादसे में करीब 20 लोगों की जान चली गई.
2005 में घोटकी में दो ट्रेनों की टक्कर में 100 से अधिक लोग मारे गये.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)