ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने ‘दोस्‍त’ नेतन्याहू को दिया ये अनोखा तोहफा

ये तोहफा भारत के यहूदियों की निशानी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को केरल से ले जाए गए ऐतिहासिक सोने के आभूषणों के 2 सेट भेंट किए हैं. ये सेट भारत में यहूदी धर्म के लंबे इतिहास से जुड़े अवशेष हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया कि इस भेंट में तांबे की प्लेटों के दो अलग-अलग सेट थे. ऐसा माना जाता है कि इन्हें नौवीं-दसवीं सदी में अंकित किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोचीन के यहूदियों की निशानी

तांबे की प्लेटों का पहला सेट भारत में कोचीन के यहूदियों की निशानी है. समझा जाता है कि इसमें हिंदू राजा चेरामन पेरुमल का यहूदी नेता जोसेफ रब्बन को अनुवांशिक आधार पर दिए गए विशेषाधिकारों का वर्णन है. यहूदियों के पारंपरिक दस्तावेजों के मुताबिक, बाद में जोसेफ रब्बन को शिंगली का राजकुमार बना दिया गया था.

तांबे की प्लेटों का दूसरा सेट भारत के साथ यहूदियों के व्यापार के इतिहास का प्राचीन दस्तावेज है. ये प्लेटें स्थानीय हिंदू शासक द्वारा चर्च को दिए गए जमीन और कर संबंधी विशेषाधिकारों के बारे में बताती हैं. इसके अलावा ये कोल्लम से पश्चिमी एशिया के साथ होने वाले व्यापार और भारतीय व्यापार संघों के बारे में बताती हैं.

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- इजरायल: PM मोदी की यात्रा का दूसरा दिन, राष्ट्रपति से होगी मुलाकात

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×