ADVERTISEMENTREMOVE AD

Portugal घूमने गई प्रेग्नेंट भारतीय महिला की मौत,स्वास्थ्यमंत्री ने दिया इस्तीफा

पुर्तगाल में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर वहां की स्वास्थ्य मंत्री को काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पुर्तगाल (Portugal) में एक प्रेग्नेंट भारतीय महिला की मौत के बाद वहां की स्वास्थ्य मंत्री मार्टा टेमिडो (Marta Temido) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि 34 साल की प्रेग्नेंट महिला पुर्तगाल में घूमने गई थी. वहां उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के बीच ट्रांसफर के दौरान कार्डियक अरेस्ट से महिला की मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

31 हफ्ते की प्रेग्नेंट भारतीय महिला पुर्तगाल घूमने गई थी, उसे सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन के बड़े सांता मारिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसकी तबीयत में थोड़ा सुधार आया, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने नियोनेटल डिपार्टमेंट फुल होने के चलते उसे साओ फ्रांसिस्को अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया. इस ट्रांसफर के दौरान कार्डियक अरेस्ट आने से महिला की मौत हो गई.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सीजेरियन ऑपरेशन से बच्चे की डिलीवरी कर ली गई है. बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है.

0

पुर्तगाल में मैटरनिटी यूनिट्स की कमी को लेकर गुस्सा

रिपोर्ट के मुताबिक, पुर्तगाल में हाल ही के महीनों में इस तरह के दूसरे मामले भी देखने को मिले हैं. अलग-अलग दो मामलों में दो नवजात बच्चों की मौत हो गई थी, जिनकी माओं को अस्पतालों के बीच ट्रांसफर में लंबी देरी का सामना करना पड़ा था.

पुर्तगाल की स्वास्थ्य मंत्री को इमरजेंसी सर्विस के बंद होने और अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी के चलते काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा था. इसमें सबसे ज्यादा कमी मैटरनिटी यूनिट्स में बताई जा रही है.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ नेटल यूनिट्स बंद होने के कारण दूसरे मैटरनिटी वॉर्ड्स में भारी भीड़ देखी जा रही है. विपक्ष और डॉक्टर्स इसका आरोप स्वास्थ्य मंत्री पर लगा रहे थे.

मार्टा टेमिडो साल 2018 से पुर्तगाल की स्वास्थ्य मंत्री थीं. कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से पुर्तगालत को काफी हद तक बचाने का क्रेडिट उन्हें दिया जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×