ADVERTISEMENTREMOVE AD

तय हुआ ब्रिटेन के सबसे छोटे ‘प्रिंस’ का नाम

प्रिंस हैरी और मेगन का बेटा क्राउन की लाइन में 7वें नंबर पर है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ब्रिटेन के सबसे छोटे प्रिंस का नामकरण हो गया है. प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल ने अपने बेटे का नाम आर्ची हैरिसन माउंटबैटन-विंडसर रखा है. डचेज ऑफ ससेक्स ने 6 मई को बेटे को जन्म दिया था. आर्ची हैरिसन क्राउन की लाइन में 7वें नंबर पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रिंस हैरी और मेगन का बेटा क्राउन की लाइन में 7वें नंबर पर है
क्राउन की लाइन में 7वें नंबर पर बेबी
(फोटो: AP)

इससे पहले विंडसर कैसल के जॉर्ज हॉल में दोनों ने बेटे के साथ फोटो खिंचवाईं. मां बनने की खुशी पर मेगन ने कहा, 'ये मैजिक है. मेरे पास दुनिया के दो सबसे अच्छे लड़के हैं, इसलिए मैं काफी खुश हूं. पिछले दो दिन काफी स्पेशल थे.' मेगन ने कहा कि ये एक सपने के जैसा है.

‘ये काफी अच्छा है. पेरेंटिंग शानदार है.अभी सिर्फ तीन दिन हुए हैं, लेकिन हम काफी ज्यादा खुश हैं.’
प्रिंस हैरी

मेगन ने सोमवार, 6 मई की सुबह 5.26 मिनट पर बेटे को जन्म दिया था. कहा जा रहा है कि अस्पताल की बजाय, उन्होंने अपने घर विंडसर एस्टेट के फ्रॉगमोर कॉटेज में ही बेटे को जन्म दिया.

रॉयल नाम पर सट्टा बाजार गर्म

कहा जा रहा है कि प्रिंस और मेगन के बेटे के नाम के आगे अभी प्रिंस का टाइटल नहीं लगेगा. उन्हें 'द अर्ल ऑफ डंबर्टन' के नाम से बुलाया जाएगा. ये टाइटल क्वीन ने प्रिंस हैरी को उनकी शादी के दिन दिया था.

प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल के बेटे के नाम पर सट्टा बाजार भी गर्म था. कपल और रॉयल फैमिली की तरफ से जब तक कोई ऑफिशियल नाम की घोषणा नहीं की गई, तब तक सोशल मीडिया से लेकर सट्टेबाजों के बीच, कई नामों को लेकर अफवाहें उड़ रही थी.

एलेक्जेंडर और स्पेंसर नाम सट्टेबाजों के फेवरेट कहे जा रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×