ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन की महारानी ने मुझे मेरी मां की याद दिलाई: बाइडेन

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को लेकर बाइडेन ने कहा- वह बहुत दयालु हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने उन्हें उनकी मां की याद दिला दी और उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बारे में पूछा. इसके अलावा बाइडेन ने कहा, ''वह बहुत दयालु हैं, यह आश्चर्य की बात नहीं है, लेकिन हमारे बीच बहुत अच्छी बात हुई.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि बाइडेन दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड में जी7 ग्रुप के नेताओं के शिखर सम्मेलन के बाद रविवार को शाही परिवार के आवास विंडसर कैसल में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस दौरान बाइडेन की पत्नी जिल भी उनके साथ थीं.

बाइडेन के पहुंचने पर एक मंच पर मौजूद महारानी ने उनका अभिवादन किया. इस दौरान बाइडेन को महल के मैदान पर लाल वर्दी पहने गार्डों ने सलामी पेश की.

95 वर्षीय महारानी और जिल मंच पर ही रहे जबकि बाइडेन गार्ड के साथ चले. साल 2018 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के समय गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान ट्रंप शाही प्रोटोकॉल तोड़कर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से आगे बढ़ गए थे. रविवार को गार्ड ऑफ ऑनर के बाद महारानी और बाइडेन महल में चाय पीने चले गए.

असाधारण रहा जी7 शिखर सम्मेलन: बाइडेन

बाइडेन ने जी7 देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन को असाधारण करार देते हुए बैठक को सहयोगात्मक और बेहतर नतीजे देने वाली बताया. राष्ट्रपति पद संभालने के बाद बाइडेन का यह पहला जी7 शिखर सम्मेलन था.

राष्ट्रपति पद संभालने के पांच महीने के भीतर बाइडेन की यह पहली विदेश यात्रा थी. बाइडेन ब्रसेल्स में नाटो की बैठक के बाद स्विट्जरलैंड के जिनेवा में बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×