36 राफेल विमानों की डील को लेकर फ्रांस से एक नया मामला सामने आया है. फ्रांस में राफेल से जुड़ी इंडियन एयरफोर्स की टीम के दफ्तर में सेंध लगाने की कोशिश की गई. इसे जासूसी की कोशिश मानी जा रही है.
खबरों के मुताबिक पेरिस गई इंडियन एयरफोर्स की राफेल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम से डील से जुड़े दस्तावेज चुराने की कोशिश हुई है. ये घटना फ्रांस की राजधानी पेरिस में रविवार रात हुई. वायुसेना ने रक्षा मंत्रालय को इस घटना की जानकारी दे दी है.
पेरिस में इंडियन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम का नेतृत्व भारतीय वायुसेना के एक ग्रुप कैप्टन-रैंक अधिकारी करते हैं. रक्षा मंत्रालय, भारतीय वायुसेना और फ्रांसीसी दूतावास ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्रों से यह खबर दी है.
देश में राफेल डील को लेकर कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष नरेंद्र मोदी सरकार को लगातार घेरती रही है. कांग्रेस पीएम नरेंद्र मोदी पर यूपीए सरकार के समय हुई राफेल डील को कैंसिल करके उद्योगपति अनिल अंबानी की ऑफसेट कंपनी के हाथ में डील देने का आरोप लगाती आई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)