रूस (Russia) के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन (Ukraine) में मॉस्को के "सैन्य अभियान" का पहला चरण ज्यादातर पूरा हो चुका है और यह पूर्वी यूक्रेन के पूर्वी डोनबास क्षेत्र को पूरी तरह से "मुक्त" करने पर केंद्रित होगा.
रूसी न्यूज एजेंसियों ने वहां के रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा कि रूस द्वारा समर्थित अलगाववादियों ने अब यूक्रेन के Luhansk क्षेत्र के 93 प्रतिशत और Donetsk क्षेत्र के 54 प्रतिशत हिस्से को अपने नियंत्रण में ले लिया है.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसने आगे यूक्रेनी शहरों पर हमला करने से इंकार नहीं किया है. रूस यूक्रेन के ऊपर हवाई क्षेत्र को बंद करने के किसी भी प्रयास पर तुरंत प्रतिक्रिया देग . गौरतलब है कि यूक्रेन ने पश्चिमी देशों के सैन्य गठबंधन नाटो को ऐसा करने के लिए कहा है, लेकिन नाटो ने इसका विरोध किया है.
रूस ने स्वीकार किया 1,351 सैनिक मारे गए और 3,825 घायल हुए
रूस की न्यूज एजेंसी इंटरफैक्स की रिपोर्ट के अनुसार रूसी रक्षा मंत्रालय ने स्वीकार किया है कि यूक्रेन में "विशेष सैन्य अभियान" की शुरुआत के बाद से 1,351 रूसी सैनिक मारे गए और 3825 घायल हुए हैं. इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने मार्च की शुरुआत में माना था कि तबतक 498 रूसी सैनिक कार्रवाई में मारे गए थे और 1,500 घायल हुए थे.
रूसी आक्रमण के दौरान कम से कम 1,081 नागरिक मारे गए- संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र के अधिकार कार्यालय ने शुक्रवार, 25 मार्च को कहा कि 24 फरवरी को रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेन में अबतक 1,081 नागरिकों की मौत हो गई और 1,707 घायल हो गए. UN के अनुसार वास्तविक आंकड़े के इससे काफी अधिक होने की उम्मीद है.
अमेरिका ने औपचारिक रूप से रूसी सेना पर यूक्रेन में युद्ध अपराध करने का आरोप लगाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)