ADVERTISEMENTREMOVE AD

Russia Ukraine War: सूमी में अमोनिया लीकेज, यूक्रेन की चीन से गुहार-आज के अपडेट

रूस-यूक्रेन के बीच 26 दिनों से युद्ध चल रहा है. रूसी आक्रमण का यूक्रेनी सेना डटकर मुकाबला कर रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच युद्ध को 26 दिन हो गए हैं. इस बीच रूस (Russia) का यूक्रेन (Ukraine) पर आक्रमण जारी है. एक तरफ रूस पर दबाव बनाने के लिए EU प्रतिबंध लगा रहा है. तो दूसरी तरफ रूस (Russia) भी पश्चिमी देशों की कंंपनियों पर नकेल कस रहा है. वहीं यूक्रेन (Ukraine) दूसरे देशों से युद्ध रोकने के लिए मदद की गुहार लगा रहा है. पढ़िए दिनभर के बड़े अपडेट्स

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन की चीन से अपील

यूक्रेन के विदेश मंत्री Dmytro Kuleba ने चीन से युद्ध का समाधान खोजने में 'महत्वपूर्ण भूमिका' निभाने की अपील की है.

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, "दशकों से यूक्रेन-चीन का संबंध आपसी सम्मान, समझ और लाभ पर आधारित रहा है. हम यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का राजनीतिक समाधान खोजने की दिशा में चीन से वैश्विक शक्ति के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील करते हैं."

रूस ने फेसबुक-इंस्टाग्राम को बैन किया

रूस (Russia) की एक अदालत ने मेटा (Meta) को 'चरमपंथी' बताते हुए रूस में फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) की गतिविधियों को तुरंत प्रभाव से रोकने के आदेश दिए हैं.

इसके साथ ही क्रेमलिन (Kremlin) की ओर से कहा गया है कि रूस के तेल पर प्रतिबंध से यूरोपियन यूनियन (EU) को बड़ा नुकसान होगा.

कीव में शॉपिंग सेंटर पर हमला

रूस यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) पर कब्जा जमाने की कोशिश में जुटा है. रूसी फौज कीव (Kyiv) पर लगातार हमले कर रही है. यूक्रेन के एक बड़े अधिकारी के मुताबिक, यूक्रेन की राजधानी कीव में एक शॉपिंग सेंटर पर रूसी सेना की बमबारी में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.

कीव में बढ़ते हमले के मद्देनजर मेयर Vitali Klitschko ने सोमवार रात से बुधवार सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू की घोषणा की है. मेयर ने कहा कि मंगलवार को दुकानें, फार्मेसी और पेट्रोल पंप नहीं खुलेंगे.

मारियुपोल का समर्पण से इनकार

यूक्रेन (Ukraine) ने मारियुपोल (Mariupol) के समर्पण से मना कर दिया है. रूस की बमबारी से ये शहर तबाह हो गया है. भोजन-पानी, चिकित्सा सुविधा नहीं होने से लोग खासे परेशान हैं. यूक्रेन के उप प्रधान मंत्री Iryna Vereshchuk ने कहा, "आत्मसमर्पण का कोई सवाल ही नहीं है." हालांकि रूस ने इससे पहले मारियुपोल में यूक्रेन की सेना से हथियार डालने का आह्वान किया था.

सूमी में अमोनिया लीकेज

रूसी सेना के हमले से सूमी (Sumy) के एक केमिकल प्लांट में अमोनिया लीकेज हो गया है. इसके बाद प्लांट के पांच किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को यहां से सुरक्षित जगह पर जाने के लिए कहा गया है.

NATO समिट में हिस्सा लेंगे बाइडेन

शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का यूरोप के दौरे पर रहेंगे. 24 मार्च को NATO समिट में हिस्सा लेंगे. निमंत्रण के बावजूद उनका यूक्रेन जाने का प्लान नहीं है, लेकिन शुक्रवार को पोलैंड जाएंगे.

व्हाइट हाउस का कहना है कि 'अमेरिकी राष्ट्रपति 25 मार्च को वारसॉ की यात्रा करेंगे, जहां वह पोलैंड के राष्ट्रपति के साथ एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे और चर्चा करेंगे कि कैसे अमेरिका, हमारे सहयोगियों और भागीदारों के साथ, मानवीय संकट का जवाब दे रहा है.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×