ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीरियल ब्लास्ट से दहला काबुल, कई लोगों के मरने की आंशका

एक हफ्ते पहले भी विस्फोटों से दहल उठा था काबुल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को 20 मिनट के अंतराल में तीन सीरियल ब्लास्ट हुए. इसके बाद गोलीबारी भी हुई है. अधिकारियों ने इन विस्फोटों में कई लोगों के मरने की आशंका जताई है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पहला विस्फोट काबुल के पश्चिमी किनारे पर स्थित दश्त-ए-बरची इलाके में हुआ और दूसरा और तीसरा विस्फोट शाहरी नाओ में हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भीड़भाड़ वाले इलाके में विस्फोट

समाचार एजेंसी के मुताबिक, शहर के बीचों-बीच कई धमाकों की आवाज सुनाई पड़ी, जिसकी पुष्टि पुलिस के प्रवक्ता हश्मतुल्ला एस्तानाकजई ने भी की. एस्तानाकजई ने बताया कि पश्चिम काबुल में पुलिस के लिए इस्तेमाल होने वाले एक हिस्से के सामने एक विस्फोट हुआ.

उन्होंने बताया कि काबुल के शेर-ए-नॉ क्षेत्र से कुछ विस्फोट होने की सूचना मिली है. हमें छोटे हथियारों के इस्तेमाल की खबरें भी मिली हैं. बाद में अधिक जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी.

एक हफ्ते पहले 25 लोगों की हुई थी मौत

विस्फोट की तुरंत किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले काबुल में दोहरे बम विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गयी थी. मरने वालों में एएफपी के मुख्य फोटोग्राफर शाह मरई और पत्रकार शामिल थे.

(इनपुटः PTI)

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विस्फोट, 20 की मौत, 30 घायल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×