ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pique Shakira Breakup: शकीरा और जेरार्ड पीके 12 साल बाद हुए अलग, अफेयर बना कारण

खबरों के अनुसार जेरार्ड ने शकीरा को धोखा दिया है, जिसकी वजह से वो उनसे अलग हो रही हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Shakira-Gerard PK separated: हॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर शकीरा(Shakira) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह जोड़ी 2010 से साथ है, लेकिन शकीरा ने अब स्पेनिश डिफेंडर के साथ अपने 12 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया है. खबरों के अनुसार जेरार्ड ने शकीरा को धोखा दिया है, जिसकी वजह से वो उनसे अलग हो रही हैं. शकीरा ने पीके पर अन्य महिला के साथ रिलेशनशिप में रहने और उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शकीरा की पीआर टीम ने एक बयान जारी कर कहा, "हमें इस बात की पुष्टि करते हुए खेद है कि हम अलग हो रहे हैं. अपने बच्चों की भलाई के लिए, जो हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं, हम गोपनीयता के लिए सम्मान मांगते हैं. हमें समझने के लिए धन्यवाद

गेरार्ड से अलग होने की क्या वजह?

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गेरार्ड पिक किसी और महिला के साथ रिलेशनशिप में हैं. ये बात जब शकीरा को पता चली तो उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया. रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि गेरार्ड पिक और उनकी महिला मित्र एक साथ खूब इंजॉय कर रहे हैं और महिला मित्र उनके घर में काफी आती जाती रहती है. दोनों के एक साथ रहने की भी खबर है

'वाका-वाका' गाने की शूटिंग के दौरान मिले

आपको बताते, साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका में हुए फुटबॉल विश्व कप के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी, उस समय शकीरा फुटबॉल एंथम 'वाका-वाका' के लिए वहां थी, गाने में दोनों एक साथ नजर आए थे. इसके बाद दोनों करीब आ गए और तब से रिलेशनशिप में थे. गेरार्ड पिक और शकीरा ने शादी नहीं की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों के हैं दो बच्चे

गेरार्ड पिक और शकीरा ने शादी नहीं की है लेकिन दोनों के दो बच्चे हैं.इसके अलावा जेरार्ड, शकीरा से उम्र में 10 साल छोटे भी हैं. 35 वर्षीय पीके स्पेन के अलावा बार्सिलोना क्लब से भी खेलते हैं. दोनों का नाम फोर्ब्स ने वर्ल्ड के मोस्ट पावरफुल कपल्स की लिस्ट में शामिल किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×