ADVERTISEMENTREMOVE AD

YouTube के हेड अॉफिस में फायरिंग, 3 घायल, महिला शूटर की मौत

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने ट्वीट कर हमले पर दुख जताया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के कैलिफोर्निया में यूट्यूब के हेड ऑफिस पर गोलीबारी की खबर सामने आई है. जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बंदूकधारी महिला ने यूट्यूब के ऑफिस में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल है.

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक फायरिंग के बाद महिला ने खुद को भी गोली मार ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि गूगल के मालिकाना हक वाले यूट्यूब के सैन ब्रूनो स्थित इस हेडक्वॉर्टर में करीब 1,700 एम्प्लॉई काम करते हैं. अमेरिका के समय के मुताबिक घटना मंगलवार दोपहर करीब 12.30 में हुई थी.

सैन ब्रूनो चेरी एवेन्यू 901 स्थित यूट्यूब परिसर पर गोलीबारी की घटना पर पुलिस न कहा कि दोपहर 12 बजकर 46 मिनट पर 911 पर कई फोन आए थे. पुलिस 12 बजकर 48 मिनट पर मौके पर पहुंची और तत्काल संभावित संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी. अधिकारियों को तलाश के दौरान एक महिलाका शव मिला. आशंका है कि उसने खुद को गोली मार ली थी.

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने ट्वीट कर हमले पर दुख जताया है.

यूट्यूब की सीईओ सुजान वजसकी ने ट्वीट कर कहा कि इस घटना के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. हम कानून और पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा करते हैं. हम सब एक परिवार की तरह इससे बाहर निकलेंगे.

जांच के लिए हेडऑफिस बंद किया गया

शूटिंग की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई और पुलिस ने लोगों को इलाके से दूर रहने को कहा. इसके बाद यू-ट्यूब ऑफिस को भी बंद कर दिया गया और लोगों को बाहर निकाल लिया गया है.

सैन ब्रूनो पुलिस चीफ ने बताया कि यू-ट्यूब मुख्यालय में गोलीबारी करने वाली महिला बंदूकधारी बिल्डिंग के अंदर मृत पाई गई. उन्होंने कहा कि महिला बंदूकधारी ने फायरिंग के बाद गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने ट्वीट कर हमले पर दुख जताया है.
YouTube हेडक्वाटर के बाहर मौजूद पुलिस.
(फोटो: Reuters)

फिलहाल फायरिंग के पीछे का कारण अबतक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने अबतक महिला की पहचान भी जाहिर नहीं की है. फिलहाल पुलिस हमले का टेरर एंगल भी तलाश कर रही है.

0

डोनाल्ड ट्रंप ने जताया दुख

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने ट्वीट कर हमले पर दुख जताया है. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, कैलिफोर्निया के सैन ब्रूनो में यू-ट्यूब हेडऑफिस पर फायरिंग के बारे में पता चला. घायलों के बारे में हम चिंतित हैं. हमारी दुआएं उनके साथ हैं. मैं अपनी पुलिस को शुक्रिया कहना चाहता हूं जो फौरन वहां पहुंची और हालात को संभाला.

गूगल के CEO सुंदर पिचई ने भी की निंदा

वहीं, गूगल के CEO सुंदर पिचई ने यू-ट्यूब मुख्यालय में हुई गोलीबारी की घटना को दुखद बताया है. उन्होंने कहा,

यू-ट्यूब मुख्यालय में गोलीबारी की दुखद घटना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. यू-ट्यूब की सीईओ सुसान वोजिकी और मैं इस मुश्किल घड़ी में कर्मचारियों और यू-ट्यूब कम्युनिटी को सपोर्ट करने पर फोकस कर रहे हैं.’

ट्विटर ने कहा फेक न्यूज से बचे

ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी ने कहा कि हमे इस बात की जानकारी है ट्विटर पर इस हमले को लेकर अफवाह फाइअलि जा रही है. हम इन चीजों को ट्रैक कर रहे हैं. और इसपर एक्शन भी ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रंप का सुझाव- टीचर बंदूक रखें और इसे चलाने की ट्रेनिंग लें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×