ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका की जनता सड़कों पर, राष्ट्रपति के घर को घेरा, कई इलाकों में कर्फ्यू लागू

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर बोतलें और पत्थर फेंके जिसके बाद पुलिस ने डंडे बरसाए, वॉटर केनन से भीड़ को कंट्रोल किया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

श्रीलंका (Sri Lanka) के लोग इस समय एतिहासिक गहरे आर्थिक संकट (Economic Crisis) के दौर से गुजर रहे हैं और इसकी वजह से 31 मार्च की देर शाम में राजधानी कोलंबो में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. श्रीलंका के कोलंबो में बुधवार देर शाम 500 से ज्यादा लोगों ने विरोध मार्च निकाला और पुलिस से भिड़ गए. इसके बाद पुलिस ने देर रात कई इलाकों में कर्फ्यू लागू कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये सारे प्रदर्शनकारी देश के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के घर के बाहर जमा हुए और पोस्टर लहराने लगे और जमकर नारेबाजी भी की. लेकिन ये पुलिस से उस समय भिड़ गए जब पुलिस ने उन्हें खदेड़ने की कोशिश की.

प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने पुलिस पर बोतलें और पत्थर फेंके जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर डंडे बरसाए और वॉटर केनन की मदद से उन्हें रोकने की कोशिश की.

देशभर में खाने के सामान और आवश्यक चीजों की कीमतों में काफी वृद्धि हो गई है, फ्यूल और गैस की कमी है, क्योंकि देश अपनी आजादी के बाद से सबसे खराब आर्थिक मंदी से जूझ रहा है.

बुधवार की शाम को डीजल बचा ही नहीं जिससे देश के 22 मिलियन लोग बिना बिजली के रहे और सड़कों पर अपने वाहन नहीं उतार पाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×