ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका:इंटेलिजेंस की नाकामी! 8 ब्लास्ट और तबाही, 10 बड़ी बातें

श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के दिन एक के बाद एक हुए लगातार 8 बम धमाकों में कम से कम 160 लोगों की मौत हो गई है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के दिन एक के बाद एक हुए लगातार 8 बम धमाकों में कम से कम 215 लोगों की मौत हो गई है और करीब 500 लोग जख्मी हैं. इनमें से ज्यादातर विस्फोट राजधानी कोलंबो में हुए. प्रशासन ने पूरे देश में कर्फ्यू लागू कर दिया है. श्रीलंका में गृहयुद्ध के अंत के बाद ये सबसे बड़ा खूनखराबा वाला दिन है. आइए जानते हैं इस खौफनाक हमले के बारे में 10 बड़ी बातें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  1. बम विस्फोट की शुरुआत कोलंबो के कोच्चिकाडे के सेंट एंथनी चर्च से हुई, जहां सैकड़ों लोग ईस्टर की प्रार्थना सभा के लिए जमा हुए थे और आधे घंटे के भीतर ही यहां से 30 किलोमीटर दूर नेगोम्बो के सेंट सेबेस्तियन चर्च में विस्फोट हुआ और फिर कोलंबो से 250 किलोमीटर दूर पूर्व में बट्टिकालोआ में जियॉन चर्च में विस्फोट हुआ.
  2. आत्मघाती हमलावरों ने कोलंबो के तीन लग्जरी होटलों में ईस्टर की भीड़ के बीच खुद को उड़ा लिया.
  3. ये होटल सिनामन ग्रैंड (श्रीलंका के प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास के पास) शंगरी ला और किंग्सबरी होटल हैं.
  4. मरने वालों में 3 भारतीय शामिल. कुल 35 विदेशी नागरिकों की मौत होने की खबर है.
  5. किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन एएफपी ने बताया कि श्रीलंका के पुलिस प्रमुख पुजुथ जयसुंदरा ने 10 दिन पहले देशभर में अलर्ट जारी किया था कि आत्मघाती हमलावरों ने प्रमुख कैथोलिक चर्चो को निशाना बनाने की साजिश रची है. अब तक 7 संदिग्ध गिरफ्तार हो चुके हैं.
  6. अलर्ट में कहा गया था, "एक विदेशी खुफिया एजेंसी ने जानकारी दी है कि एनटीजे (नेशनल तौहीत जमात) आत्मघाती हमलों के जरिए प्रमुख चर्चों के साथ ही कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग को निशाना बनाने की साजिश रच रहा है."
  7. पीएम मोदी ने श्रीलंका में रविवार को हुए सिलसिलेवार धमाकों की निंदा करते हुए कहा कि क्षेत्र में बर्बरता के लिए कोई स्थान नहीं है. मोदी ने कहा कि भारत, पूरी तरह से श्रीलंका के साथ है.
  8. श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने एक खास संदेश में लोगों से शांति बनाए रखने और विस्फोट की तेजी से जांच के लिए अधिकारियों के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया.
  9. श्रीलंका में कर्फ्यू लगा दिया गया है, साथ ही अस्थायी तौर पर सोशल मीडिया पर बैन भी लगाया गया है.
  10. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में एक चर्च के अंदर का भयावह नजारा दिखा, जिसकी छत विस्फोट में उड़ गई और फर्श पर छत की टाइल्स, लकड़ी के टुकड़े बिखरे पड़े हैं और सब खून से सना हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×