दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 55 लाख से ज्यादा हो गया है. संक्रमण से मरने वालों की संख्या साढ़े 3 लाख के करीब पहुंच चुकी है. रोजाना किसी रिसर्च या स्टडी में कोरोना वायरस की वजह से शरीर में होने वाली दिक्कतों का पता चल रहा है. अमेरिका में हुई ऐसी ही एक स्टडी गर्भवती महिलाओं के लिए चिंता का विषय बन सकती है.
रिसर्चर्स को कोरोना वायरस संक्रमित गर्भवती महिलाओं के प्लेसेंटा में घाव के सबूत मिले हैं. प्लेसेंटा गर्भवती महिलाओं के गर्भाशय में बनने वाला एक अंग होता है. इसी के जरिए जरूरी पोषण मां से बच्चे तक जाता है.
प्लेसेंटा में किस तरह का घाव मिला?
अमेरिका की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने 16 महिलाओं के प्लेसेंटा में घाव देखे हैं. ये महिलाएं प्रेगनेंसी के समय कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थीं. प्लेसेंटा में घाव की वजह से मां और बच्चे के बीच खून के असामान्य बहाव देखने को मिला. इस स्टडी के नतीजे अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लीनिकल पैथोलॉजी में पब्लिश हुए हैं.
रिसर्चर्स का कहना है, "इस स्टडी से ये तय करने में मदद मिलेगी कि महामारी के समय में गर्भवती महिलाओं की क्लीनिकल मॉनिटरिंग किस तरह की जानी चाहिए."
बच्चों पर कोई प्रभाव नहीं
नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में पैथोलॉजी के असिस्टेंट प्रोफेसर जेफ्री गोल्डस्टीन का कहना है, "ज्यादातर बच्चे प्रेगनेंसी के पूरे टर्म के बाद ही पैदा हुए. तो उम्मीद नहीं होती कि प्लेसेंटा में कुछ दिक्कत होगी लेकिन ये वायरस प्लेसेंटा में किसी तरह का घाव कर रहा है."
जेफ्री गोल्डस्टीन ने कहा कि इसकी वजह से बच्चों पर कोई बुरा प्रभाव नहीं हो रहा है, लेकिन COVID संक्रमित गर्भवती महिलाओं की मॉनिटरिंग पर ध्यान देना होगा.
कैसे होगी ये मॉनिटरिंग?
नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर और स्टडी की को-ऑथर एमिली मिलर ने कहा, "मॉनिटरिंग नॉन-स्ट्रेस टेस्ट के तौर पर हो सकती है. इसमें देखा जाएगा कि प्लेसेंटा कितनी अच्छी तरह ऑक्सीजन डिलीवर कर रहा है या फिर ग्रोथ अल्ट्रासॉउन्ड कर सकते हैं. इसमें देख सकेंगे कि बच्चा एक स्वस्थ दर से बढ़ रहा है या नहीं."
पिछली कुछ रिसर्च में देखा गया था कि 1918-19 की फ्लू महामारी के दौरान जो बच्चे गर्भाशय में थे, वो जिंदगीभर कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों से जूझते रहे.
जेफ्री गोल्डस्टीन ने कहा, "फ्लू प्लेसेंटा को क्रॉस नहीं कर सकता, इसलिए जो भी ये दिक्कतें कर रहा था, वो या तो इम्यून सिस्टम से संबंधित है या फिर प्लेसेंटा में घाव के कारण है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)