ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका: किसान प्रदर्शन पर Super Bowl ऐड- किसने की फंडिंग?क्या असर

ऐड में किसान प्रदर्शन को लेकर क्या दिखाया गया?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका में साल के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टेलीविजन इवेंट 'सुपर बाउल' में कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो काउंटी में लोगों ने एक ऐतिहासिक कमर्शियल विज्ञापन देखा. ये कमर्शियल टैम्पा बे बक्कानीयर्स और कैंसस सिटी शेफ्स के बीच 7 फरवरी को हुए एक गेम के बीच चला था. इसमें भारत में चल रहे किसान प्रदर्शन को समर्थन दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय-अमेरिकी राज सोढी-लेन इस कमर्शियल ऐड की क्रिएटर हैं. सोढी-लेन फ्रेस्नो में एक बैंकर हैं. उन्होंने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इसे बनाया और प्रोड्यूस किया. इसके बाद सोढी-लेन ने CBS के साथ एयर टाइम को लेकर एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया.

ऐड की कीमत कितनी थी?

सोढी-लेन ने 5 फरवरी को रीजनल ऐड की कीमत निकालने के लिए एक ऑनलाइन फंडरेजर शुरू किया था. फंडरेजर का टाइटल था 'Support Farmers in India with AD Superbowl Sunday.' इसके जरिए तीन दिनों में 11,123 डॉलर (करीब 8 लाख रुपये) जमा हो गए.

एयर टाइम कीमत 10,000 डॉलर थी क्योंकि ये एक रीजनल कमर्शियल था और इसे सिर्फ फ्रेस्नो काउंटी इलाके में ही चलाया गया था.  

ऐड को 3:00 और 3:30 pm PST के बीच एयर किया गया था. इसे ट्विटर पर काफी शेयर किया गया.

सुपर बाउल ऐड्स की कितनी पॉपुलैरिटी?

सुपर बाउल को हमेशा से दुनिया के सबसे मशहूर ऐड्स चलाने के लिए जाना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस इवेंट में सिर्फ ऐड्स के लिए भी भीड़ जुटती है.

Superbowl-ads.com के मुताबिक, नेशनल ऐड के लिए इस साल के 30 सेकंड स्पॉट्स 5.5 मिलियन डॉलर तक के बिके हैं.

Kantar के मुताबिक, 2020 में गेम के बीच में 30 सेकंड के कमर्शियल की औसत कीमत 5.25 मिलियन डॉलर थी. उस साल कमर्शियल्स से कुल रेवेन्यू 450 मिलियन डॉलर रिकॉर्ड रहा था.  

सुपर बाउल में कमर्शियल्स की अपील काफी ज्यादा है. टॉप ब्रांड्स एयर टाइम के लिए कम्पीट करते हैं. हालांकि, नेशनल ऐड्स को ज्यादा अटेंशन मिलता है लेकिन रीजनल ऐड्स भी काफी प्रभावी होते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमर्शियल में किस बारे में बात होती है?

30 सेकंड के रीजनल कमर्शियल ऐड की शुरुआत मार्टिन लूथर किंग जूनियर के एक कोट से शुरू होता है: "अन्याय कहीं भी हो, वो हर जगह न्याय के लिए खतरा होता है." इसके अलावा इसमें किसान प्रदर्शन के विजुअल थे. इसके अंत में फ्रेस्नो के मेयर जेरी डायर का मैसेज था: "भारत में हमारे भाइयों और बहनों, हम आपको बताना चाहते हैं कि हम आपके साथ हैं."

ऐड का मकसद कैलिफोर्निया की सेंट्रल वैली फार्म बेल्ट का ध्यान खींचना था. इस वैली में पंजाबी किसानों की बड़ी जनसंख्या है. इन किसानों के रिश्तेदार पंजाब में किसानी करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×