हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान आंदोलन पर मिया खलीफा का प्रियंका से सवाल, ट्रोल्स को भी जवाब

मिया खलीफा ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है और पिछले कुछ दिनों से वो लगातार इसे लेकर ट्वीट कर रही हैं.

Published
किसान आंदोलन पर मिया खलीफा का प्रियंका से सवाल, ट्रोल्स को भी जवाब
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

पूर्व एडल्ट स्टार मिया खलीफा पिछले काफी दिनों से भारत में चर्चा का विषय हैं. मिया खलीफा ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है और पिछले कुछ दिनों से वो लगातार इसे लेकर ट्वीट कर रही हैं. अब खलीफा ने इस मामले पर एक्टर प्रियंका चोपड़ा की चुप्पी पर सवाल उठाये हैं. एक ट्वीट में मिया खलीफा ने पूछा कि क्या मिसेज जोनस इस मामले पर कुछ कहेंगी?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“क्या मिसेज जोनस कभी भी इसपर कुछ कहेंगी? मुझे बस जानना है. ये मुझे बेरुत धमाके के बाद शकीरा की याद दिला रहा है.”
मिया खलीफा ने ट्वीट में लिखा

प्रियंका चोपड़ा ने हाल फिलहाल में किसान आंदोलन को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन उन्होंने 6 दिसंबर को किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था. दिलजीत दोसांझ को कोट ट्वीट करते हुए प्रियंका ने लिखा था, “हमारे किसान हमारे फूड सोल्जर्स हैं. उनके डर पर ध्यान देने की जरूरत है. उनकी उम्मीदों को पूरा करने की जरूरत है. एक लोकतंत्र के तौर पर, हमें ये ध्यान देने की जरूरत है कि उनका मुद्दा जल्द सुलझ जाए.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रोल्स को मिया खलीफा का जवाब

किसान आंदोलन का समर्थन करने के बाद से मिया खलीफा लगातार लोगों के निशाने पर हैं. सोशल मीडिया ट्रोल्स को जवाब देते हुए मिया खलीफा ने एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में खलीफा ने खाने के लिए लेखक रूपी कौर और मिठाई के लिए कनाडाई नेता जगमीत सिंह को शुक्रिया कहा. साथ ही खलीफा ने किसानों का भी धन्यवाद किया.

इसके बाद मिया खलीफा ने ट्रोल्स पर तंज कसते हुए कहा कि “हर चीज की एक कीमत होती है, मेरी कीमत समोसा है.”

मिया खलीफा, पॉप स्टार रिहाना, क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग, अमेरिकी व्लॉगर अमांडा सर्नी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस जैसे इंटरनेशनल सितारों ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. इन सितारों के ट्वीट करने के बाद पूरी दुनिया की नजरें किसान आंदोलन पर आ टिकी हैं. दुनियाभर से मिले समर्थन के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×