ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान में जेल भेज दिया गया हाफिज,यहां है गुनाहों की पूरी लिस्ट

हाफिज सईद भारत के ‘मोस्ट वॉन्टेड’ आतंकवादियों में से एक है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान की सत्ता तक में अपना दबदबा रखने वाला आतंकी हाफिज सईद अब सलाखों के पीछे है. आखिरकार भारत में कई आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने वाला जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद को पाकिस्तान में 17 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया.

हाफिज सईद भारत के 'मोस्ट वॉन्टेड' आतंकवादियों में से एक है. पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी विभाग (CTD) ने सईद को उस समय गिरफ्तार किया जब वह अग्रिम जमानत मांगने के लिए आतंकवाद रोधी अदालत में पेश होने लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था. सईद के खिलाफ कई केस चल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देखिए, हाफिज सईद की गिरफ्तारी का वीडियो

पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री के प्रवक्ता शाहबाज गिल के हवाले से कहा गया, "सईद के खिलाफ मुख्य आरोप ये है कि वह बैन ऑग्रेनाइजेशन के लिए पैसा इकट्ठा कर रहा था, जो अवैध है." सीटीडी को जांच पूरी कर तय समय में अदालत में चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया गया है.

हाफिज सईद के गुनाहों की पूरा लिस्ट

हाफिज सईद पाकिस्तान में बैठकर भारत में आतंक फैलाता रहा है. मुंबई हमला 26/11 समेत सईद ने कई बड़ी आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दिया है. आतंक फैलाने के लिए हाफिज भारत का सबसे बड़ा गुनाहगार है. भारत ने कई बार हाफिज के खिलाफ पाकिस्तान को सबूत सौंपे, लेकिन पड़ोसी देश कभी मानने को तैयार नहीं हुआ. देखिए भारत के सबसे बड़े गुनाहगार आतंकी हाफिद सईद के गुनाहों की लिस्ट-

  • साल 2001 में भारत के संसद पर हुए आतंकी हमले का गुनाहगार
  • साल 2002 में गुजरात के गांधीनगर स्थित अक्षरधाम मंदिर परिसर में हमले का गुनाहगार, हमले में 31 लोगों की मौत
  • जुलाई, 2006 में मुंबई की लोकल ट्रेन में एक के बाद एक कई हमले हुए
  • नवंबर, 2008 में मुंबई में हमले का मास्टरमाइंड
  • फरवरी, 2018 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, 40 जवान शहीद
0

पाकिस्तान अपने देश में मौजूद आतंकी संगठनों और उनके सरगनाओं पर कई बार दिखावटी कार्रवाई करता आया है. फिर चाहे वो मसूद अजहर हो या फिर हाफिज सईद, पाकिस्तान ने कई बार इन पर कार्रवाई की बात कही है. लेकिन भारत के लिए तब तक कोई राहत की खबर नहीं होगी जब तक पाकिस्तान हाफिज सईद को हमें नहीं सौंप देता है.

इंटरपोल पहले ही आतंकी सईद के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर चुका है. वहीं भारत की तरफ से कई बार पाकिस्तान को डोजियर भी भेजे जा चुके हैं. लेकिन अभी भी मुंबई हमले का गुनहगार भारत के शिकंजे से बाहर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×