ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ट्रंप की अप्रूवल रेटिंग गिरी,6 स्विंग स्टेट में बाइडेन को बढ़त’

स्विंग राज्यों के चुनाव में जो बाइडेन डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अप्रूवल रेटिंग में रिकॉर्ड गिरावट आई है. एक नए सर्वे में बताया गया है कि 6 स्विंग राज्यों में संभावित वोटरों के बीच उनकी अप्रूवल रेटिंग 45 पर्सेंट है. सीएनबीसी-चेंज रिसर्च पोल सर्वे ने पूरे देश में 1,258 संभावित वोटरों और छह राज्यों अरिजोना, फ्लोरिडा, मिशिगन, नार्थ कैरोलिना, पेंसिलवेनिया, विस्कॉन्सिन के 4322 वोटरों के बीच यह सर्वे किया. स्विंग राज्यों के चुनाव में जो बाइडेन डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुधवार को किए गए सर्वे में पता चला कि 45 पर्सेंट लोगों ने ट्रंप के काम को हरी झंडी दी जबकि 55 पर्सेंट लोगों ने इसे नकार दिया. पोल में हिस्सा लेने वाले लोगों ने ट्रंप के कोरोना वायरस महामारी को हैंडल करने के तरीके की निंदा की और इसे ठीक से हैंडल करने के लिए बाइडेन में भरोसा दिखाया. मार्च और अप्रैल में स्विंग राज्यों में ट्रंप के बढ़त बनाने के बाद पिछले महीने बाइडेन ने चुनावों में स्थिर बढ़त बनाए रखी है.

कोरोना वायरस चिंता का सबब!

इन 6 स्विंग राज्यों में लोगों ने ट्रंप के 'स्टॉक मॉर्केट' को हैंडल करने ते मुद्दे पर ही स्वीकृति दी है. वहीं कोरोना वायरस, इकनॉमी, इमीग्रेशन, अमेरिका की वैश्विक जगत में सम्मान जैसे मुद्दे पर सर्वे में जवाब देने वाले ज्यादातर लोग खुश नजर नहीं आए. बता दें कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस केस अमेरिका में सामने आए हैं. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.3 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि इस खतरनाक वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 583,000 से अधिक हो गई है. अमेरिका में सबसे ज्यादा 3,495,536 मामले सामने आए हैं, वहीं संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 137,358 है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×