अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना को लेकर एक बार फिर चीन पर हमला बोला है. कोरोना वायरस को शुरुआती स्तर पर रोकने में विफल रहने को लेकर हमले तेज कर दिए हैं. ट्रंप का कहना है कि चीन की वजह से दुनिया के 184 देश ‘नर्क जैसी स्थिति’ से गुजर रहे हैं,
ट्रंप लगातार सार्वजनिक स्तर पर चीन को दोषी ठहरा रहे हैं और इस संबंध में उन्होंने जांच भी शुरू की है, उन्होंने यह भी संकेत दिए हैं कि वह जर्मनी द्वारा क्षति के लिए चीन से मांगे गए 140 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा मुआवजे के बारे में सोच रहे हैं.
अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी के नेताओं का मानना है कि अगर चीन शुरुआती स्तर पर इस वायरस को लेकर जानकारियां साझा करता तो वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था की हालत इतनी बुरी नहीं होती और इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जानें नहीं जाती.
ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा-
‘ यह 184 देशों में है, जैसा कि आप मुझे यह कहते हुए सुन सकते हैं कि इस पर विश्वास करना मुश्किल है. यह समझ से परे है. इसे स्रोत पर ही रोका जा सकता था, जो कि चीन में था. इसे वहीं रोका जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। और अब 184 देश नर्क से गुजर रहे हैं.
कोरोना वायरस पिछले साल नवंबर में यह चीन से उभरा था और अब तक पूरी दुनिया में दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत इसकी वजह से हो चुकी है, सबसे ज्यादा 59,000 लोगों की मौत अमेरिका में हुई है.
अमेरिका मंगलवार को दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जहां कोरोना वायरस के मामले 10 लाख के पार चले गए. यह दुनियाभर में आए 31 लाख मामलों का करीब एक तिहाई है. वहीं अमेरिका में करीब 59,000 लोगों की मौत के साथ ही दुनियाभर में 2,13,000 से अधिक लोगों की मौत की यह एक चौथाई संख्या है.
ये भी पढ़ें- US में कोरोना ने मचाई तबाही, दुनिया में सबसे ज्यादा केस, 59000 मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)