अमेरिका के इतिहास में 6 जनवरी का दिन काले अक्षरों में दर्ज हो गया है. राजधानी वॉशिंगटन डीसी में ट्रंप समर्थक भीड़ ऐतिहासिक कैपिटल बिल्डिंग में घुस गई. भीड़ ने बड़ी तादाद में हिंसा, तोड़फोड़ की और उत्पात मचाया. लेकिन इस घटना से भारत के लिए भी एक चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला है. जो भी कैपिटल बिल्डिंग के सामने प्रदर्शन करते हुए दिख रही है, उसमें ट्रंप के समर्थन में झंडे, टीशर्ट पहले लोग तो दिख ही रहे हैं लेकिन उसी भीड़ में एक शख्स भारतीय राष्ट्रध्वज तिरंगा थामे हुए है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.
अमेरिकी राजधानी में ट्रंप समर्थकों की भीड़ ने कैपिटल बिल्डिंग परिसर में हिंसा और तोड़फोड़ की. इसके बाद सुरक्षा बलों और लोगों के बीच झड़प देखने को मिली. इस दौरान कम से कम एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर भी आई है.
भारतीय तिरंगे फहराने वाला वीडियो बीजेपी नेता वरुण गांधी ने भी शेयर किया है. वरुण गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 'वहां पर भारतीय झंडा क्यों है? ये ऐसी लड़ाई है जिसमें हमें शामिल होने की जरूरत नहीं है.'
बता दें कि पिछले दिनों हुए राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन से हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि ट्रंप लगातार चुनाव में धांधली का दावा करते रहे हैं.
इस बीच ट्रंप ने बुधवार दोपहर को वॉशिंगटन में अपने समर्थकों की एक रैली में कहा था, ‘’हम कभी हार नहीं मानेंगे.’’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने रैली में अपने समर्थकों को कैपिटल बिल्डिंग की तरफ बढ़ने के लिए उकसाया था
न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, इसके कुछ घंटों बाद ट्रंप समर्थक प्रदर्शनकारियों ने कैपिटल बिल्डिंग के बाहर बैरिकेड्स को गिराते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान जहां प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों को पीछे धकेलने की कोशिश की, वहीं पुलिस को भीड़ पर पैपर स्प्रे करते देखा गया.
इसके अलावा CNN ने पुलिस के हवाले से बताया है कि कैपिटल पर हुए हमले के दौरान 3 लोगों की मेडिकल इमरजेंसी की वजह से मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने यह साफ नहीं किया कि ये लोग हंगामे का हिस्सा थे या नहीं.
हंगामा कर रहे ट्रंप समर्थक सीनेट चैंबर तक पहुंच गए थे. कैपिटल की टनल्स के जरिए कई सीनेटर्स को पुलिस जल्दी से सुरक्षित जगह की तरफ ले गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)