अमेरिकी चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है, लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन ने एक रिकॉर्ड बना लिया है. जो बाइडेन अमेरिका के इतिहास में पहले ऐसे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बन चुके हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले. उन्होंने ओबामा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. जबकि अभी तक लाखों वोटों की काउंटिंग होना बाकी है. हालांकि पॉपुलर वोट्स में भले ही बाइडेन ने रिकॉर्ड बना लिया हो, लेकिन अभी उनकी जीत तय नहीं मानी जा सकती है.
बाइडेन को ओबामा से ज्यादा वोट
द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक जो बाइडेन को अब तक 69,759,833 वोट मिल चुके हैं, जो अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा वोट हैं. इससे पहले 2008 में बराक ओबामा को 69,498,516 वोट मिले थे. बाइडेन को पिछले चुनाव में हिलेरी क्लिंटन को मिले वोटों के मुकाबले 39 लाख वोट ज्यादा मिल चुके हैं. उस दौरान हिलेरी ने पॉपुलर वोट्स में जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में आखिरकार राष्ट्रपति ट्रंप से हार गईं थीं.
बाइडेन के अलावा अगर मौजूदा राष्ट्रपति ट्रंप की बात करें तो उन्हें फिलहाल 67,160,663 वोट मिल चुके हैं. ये वोट उन्हें पिछले चुनाव में मिले वोटों से ज्यादा हैं, साथ ही ओबामा को साल 2012 के चुनावों में इससे कम वोट मिले थे. इससे ट्रंप सबसे ज्यादा वोटों के मामले में तीसरे नंबर पर आ चुके हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति के चुनाव में अगर किसी कैंडिडेट के देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर वोट मिल जाएं, फिर भी वो राष्ट्रपति चुनाव हार सकता है. क्योंकि यहां चुनाव जीतने के लिए 538 इलेक्टर्स में बहुमत चाहिए होता है, इलेक्टर्स के ग्रुप को इलेक्टोरल कॉलेज कहते हैं.
अमेरिका में जमकर हुई वोटिंग
बता दें कि इस बार अमेरिका में रिकॉर्ड वोटिंग हुई है, जिसका नतीजा है कि वोट पाने का रिकॉर्ड टूट रहा है. अमेरिका में करोड़ों लोगों ने शुरुआती वोटिंग में हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसके बाद फाइनल वोटिंग के दिन भी कई राज्यों में लंबी कतारें देखने को मिलीं. अब ट्रंप और बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर जारी है, भले ही बाइडेन आगे दिख रहे हों, लेकिन जब तक पूरे वोटों की गिनती नहीं हो जाती है कुछ भी कहना आसान नहीं होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)