ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid-19: अमेरिका ने 4 मई से भारत आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया

कोरोना की दूसरी लहर और कई तरह के वैरिएंट को बताया वजह

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में दूसरी लहर में कोरोना वायरस बड़ी तेजी से फैल रहा है. इस बीच अमेरिका ने 4 मई से अपने नागरिकों के भारत आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

प्रेस सेक्रेटरी जेन प्साकी ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, "सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की सलाह पर प्रशासन भारत से आवाजाही पर प्रतिबंध लगाएगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जेन प्साकी ने इसके लिए भारत में कोरोना के मामलों में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी और भारत में "कोरोना के अलग-अलग वैरिएंट" को कारण बताया.

बढ़ते मामलों के बीच 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत ने वैक्सीनेशन की कोशिश को तेज करने के लिए 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाए जाने की घोषणा की थी. लेकिन वैक्सीन की कमी होने के चलते कई राज्यों में 1 मई से वैक्सीनेशन शुरू नहीं हो पा रहा है. यहां तक कि कई बीजेपी शासित राज्यों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं.

महाराष्ट्र, दिल्ली और मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों के बाद अब कर्नाटक, तमिलनाडु और जम्मू कश्मीर ने भी कोविड टीकाकरण अभियान पर रोक लगा दी है. यूपी सिर्फ 7 जिलों में सबके लिए वैक्सीन अभियान शुरू करेगा.

लगभग सभी राज्यों ने केंद्र सरकार से वैक्सीन की सप्लाई बढ़ाने की अपील की है,साथ ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को कोविशील्ड वैक्सीन का ऑर्डर दिया है.

पढ़ें ये भी: कोरोना वैक्सीन खत्म? BJP के राज्यों में भी 1 मई से सबको टीका नहीं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×