अमेरिका के जो बाइडेन (Joe Biden) प्रशासन ने 21 जून को 5.5 करोड़ कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) के डिस्ट्रीब्यूशन का ऐलान किया. करीब दो हफ्ते पहले बाइडेन प्रशासन ने 2.5 करोड़ वैक्सीन डोज को दुनियाभर में भेजने की योजना बताई थी. अमेरिका ने पहले अपनी घरेलू सप्लाई से कुल 8 करोड़ डोज कई दूसरे देशों को देने का इशारा किया था, ये ग्लोबल वैक्सीन शेयरिंग प्रोग्राम Covax के तहत किया जाना था. कोवैक्स प्रोग्राम के सहयोगी Gavi, WHO और CEPI हैं. हालांकि, भारत को इसमें से सिर्फ 10 या 20 लाख डोज मिलने की ही उम्मीद है.
5.5 करोड़ डोज में से Covax सुविधा के जरिए 1.6 करोड़ डोज एशिया को दी जाएगी. इन डोज में से एशिया के 18 देशों को डोज मिलेंगी और इसमें भारत भी शामिल है.
भारत के लिए आवंटन साफ नहीं है लेकिन उम्मीद है कि 10-20 लाख डोज मिल जाएंगी. पिछली 2.5 करोड़ वैक्सीन डोज में से भारत को 20-30 लाख मिलने की उम्मीद है.
व्हाइट हाउस ने कहा, "अमेरिका वैक्सीन का लोकल प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और हमारी Quad पार्टनरशिप और इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन के सपोर्ट से 2021 और 2022 में अफ्रीका और भारत में 100 करोड़ से ज्यादा डोज बनाई जाएंगी."
व्हाइट हाउस का डिस्ट्रीब्यूशन प्लान कुछ ये है:
- करीब 4.1 करोड़ डोज COVAX के जरिए कुछ इस तरह बांटी जाएंगी.
- लगभग 1.4 करोड़ लातिन अमेरिका और कैरिबियन के लिए.
- करीब 1.6 करोड़ एशिया के लिए.
- 1 करोड़ अफ्रीका के लिए और देश अफ्रीकन यूनियन के साथ सहयोग में चुने जाएंगे.
- बाकी की करीब 1.4 करोड़ वैक्सीन डोज क्षेत्रीय प्राथमिकता के मुताबिक साझा की जाएंगी.
अमेरिका ने पिछली 2.5 करोड़ वैक्सीन डोज में जॉनसन एंड जॉनसन और फाइजर की वैक्सीन साझा की थीं. हालांकि, इस बार नहीं बताया गया है कि कौन सी वैक्सीन भेजी जाएंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)