20 जनवरी, बुधवार को अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन और वाइस प्रेसीडेंट इलेक्ट कमला हैरिस का शपथ ग्रहण समारोह होना है. डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. इस खास आयोजन को लेकर काफी सारी तैयारियां की गई हैं जो इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएंगी. कोरोना वायरस संकट और संभावित हिंसा के डर से भी सुरक्षा को लेकर खासे इतंजाम किए जाने हैं.
अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और हिंसा की घटना की शंका के बीच ये शपथ ग्रहण समारोह कराया जा रहा है. अमेरिका के लोकतंत्र के इतिहास में ऐसी परिस्थितियां शायद ही पहले कभी रही हों.
बाटें जाएंगे करीब 2 लाख टिकट
कांग्रेस अपने सदस्यों को करीब 2 लाख टिकट बांटेगी और ये टिकट जिनके पास नहीं होगा उनको कहा जाएगा कि वो परंपरा के मुताबिक नेशनल मॉल से ईवेंट देखें.
बराक ओबामा के ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. वहीं 2017 में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में करीब 3 लाख लोगों ने शिरकत की थी.
लेकिन इस साल सुरक्षा को लेकर अलर्ट है और स्वास्थ्य संबंधी पाबंदियां लगी हुई हैं. बाइडेन इनाग्युरेशन कमेटी के वाइस चेयर अजय भुटोरिया ने क्विंट से बात करते हुए बताया है कि 2021 के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के सदस्य (+1) की जगह रिजर्व की गई है.
'यूनाइटेड अमेरिका' होगी समारोह की थीम
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान 'यूनाइटेड अमेरिका' की थीम देखने को मिलेगी.
अमेरिका के इतिहास में और दुनिया की स्थितियों के नजरिए से बाइडेन और कमला अभूतपूर्व समय में अपना पद सम्हाल रहे हैं. 3.7 लाख अमेरिकी लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से जान गंवा दी है. लाखों लोग दुनियाभर में आए इकनॉमिक स्लोडाउन की वजह से आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं.
इसके अलावा 6 जनवरी को कैपिटल हिल पर हुए हमले ने संकेत दिया है कि अमेरिका में राजनीतिक ध्रुवीकरण चरम पर है.
भुटौरिया ने क्विंट से बात करते हुए बताया कि ‘एक ऐसे वक्त में जब हम संकट में हैं, ध्रुवीकरण उफान मार रहा है. ऐसे वक्त में कार्यक्रम की थीम यूनाइटेड अमेरिका ये बताती है कि अब हम अमेरिकावासी नई शुरुआत कर रहे हैं, जो अमेरिका की आत्मा को बहाल करेगी. इस कार्यक्रम में बाइडेन की देश को एकजुट रखने की योजनाओं का खाका दिखेगा जिससे एक सुनहरे भविष्य का निर्माण होगा. ‘
प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन का शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल बिल्डिंग के पश्चिमी हिस्से में होगा. ये ठीक वही जगह है जहां एक हफ्ते पहले ही हिंसा और तोड़फोड़ की इतनी बड़ी घटना देखने को मिली थी.
वर्चुअल परेड
अमेरिका में शपथ ग्रहण के बाद इनाग्युरल परेड करने की परंपरा रही है. लेकिन कोरोना वायरस संकट की वजह से ये इस बार संभव नहीं है. इसलिए इस दिन के लिए टेलीविजन स्पेशल इनाग्युरल डे परेड की तैयार की गई है. ये परेड पूरी तरह से वर्चुअल होगी. अमेरिकी जनता अपने घर में बैठे ही इस परेड से जुड़ सकती है.
90 मिनट के खास कार्यक्रम को मशहूर हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स होस्ट करेंगे. इस दौरान डेमी लोवाटो, जस्टिन टिंबरलेक, जॉन बॉन जोवी जैसे बड़े सितारे अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
भुटौरिया ने क्विंट से बात करते हुए साफ कहा है कि बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शरीक नहीं होंगे. हालांकि उपराष्ट्रपित माइक पेंस जरूर इस समारोह में सहभागी बनेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)