ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने नैन्सी का एडिटेड वीडियो किया ट्वीट, हटाने से FB का इनकार

फेसबुक के पेज पर फेक्ट चेक करने वाली थर्ड पार्टी ने इस वीडियो की जांच की और इसे फेक बताया.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी का एक एडिटेड वीडियो ट्वीट किया. फॉक्स न्यूज के इस वीडियो में दावा किया गया कि डेमोक्रेटिक नेता पेलोसी पत्रकारों से बात करने में हकला रही थीं.

अपने ट्विटर पोस्ट में राष्ट्रपति ने लिखा, "पेलोसी न्यूज कॉन्फ्रेंस में हकलाती हुई." अपने ट्वीट के साथ उन्होंने फॉक्स न्यूज चैनल के एडिटेड वीडियो क्लिप को भी शेयर किया. बता दें कि ये वीडियो पेलोसी के 23 मिनट के कॉन्फ्रेंस का एडिटेड हिस्सा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेयर किया हुआ वीडियो निकला फेक

फॉक्स बिजनेस न्यूज के इस वीडियो में टिकर पर हेडलाइन था, "देश के हित के लिए पेलोसी का ट्रंप से हस्तक्षेप करने का आग्रह; न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान हकलाती हुई." इतना ही नहीं, एक मिनट, 47 सेकेंड के इस वीडियो में पेनलिस्ट और एंकर पेलोसी के बारे में खास टिप्पणी भी करते दिखे थे.

हाल के दिनों में राष्ट्रपति ट्रंप ने डेमोक्रेटिक नेता पेलोसी पर अपने हमलों को तेज कर दिया है. इसी बीच इंटरनेट पर पेलोसी का ये एडिटेड वीडियो लगातार शेयर किया जा रहा है. ऐसा आरोप है कि इस वीडियो में एडिटिंग के जरिये पेलोसी के शब्दों को धीमा कर दिया गया है, जिससे वो हकलाती हुई दिखती हैं. लेकिन ये सच्चाई नहीं है.

0
बता दें कि फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबरों की पुलिसिंग और उनके प्लेटफॉर्म पर गलत जानकारी देने का ट्रैक रिकॉर्ड है.

फेसबुक ने वीडियो हटाने से किया इनकार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने नैन्सी के इस डॉक्टर्ड वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने से मना कर दिया है. हालांकि ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है, इसकी प्रमाणिकता न होने के कारण यूट्यूब ने इसे अपनी साइट से हटा दिया है. लेकिन फेसबुक ने इसे फेक मानने के बावजूद हटाने से साफ मना कर दिया है.

बता दें कि फेक टैग होने के बावजूद भी ऐसे वीडियो भ्रामक जानकारी लोगों तक पहुंचाते हैं.

फेसबुक के पेज पर फेक्ट चेक करने वाली थर्ड पार्टी ने गुरुवार शाम को इस वीडियो का रिव्यू किया और इसे फेक बताया. उसके बाद से फेसबुक ने इस वीडियो को शेयर करने से रोक दिया है. साथ में इस वीडियो से संबंधित अतिरिक्त जानकारी भी दी जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×