ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाइडेन की भी जड़ें भारत से जुड़ी हो सकती हैं, ये रहा ‘कनेक्शन’

जो बाइडेन ने भी किया था भारत से संबंध का दावा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सिर्फ अमेरिका की निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का ही भारत से संबंध नहीं है, जो बाइडेन की भी पैतृक जड़ें चेन्नई में हो सकती हैं. लंदन के किंग्स कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ वॉर स्टडीज में विजिटिंग प्रोफेसर टिम विलासी-विल्सी के मुताबिक, 19वीं सदी में क्रिस्टोफर और विलियम बाइडेन नाम के भाई ईस्ट इंडिया कंपनी के लिए काम करते थे.

प्रोफेसर ने कहा कि इन भाईयों ने लंदन और भारत के बीच सफर किया. 1843 में रंगून में मौत से पहले विलियम ने कई जहाजों की कमान संभाली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विलियम के बड़े भाई क्रिस्टोफर बाइडेन ने काफी नाम कमाया था और वो आखिर में मद्रास (चेन्नई) में बस गए थे. प्रोफेसर विल्सी ने इंडियन काउंसिल ऑफ कल्चरल रिलेशन्स (ICCR) के एक पब्लिकेशन में ‘Biden’s ancestral Chennai connect’ टाइटल से एक आर्टिकल लिखा है. 

जो बाइडेन ने भी किया था भारत से संबंध का दावा

2013 में पहली बार मुंबई आए जो बाइडेन ने अपने भारतीय संबंध का दावा किया था. 2015 में बाइडेन ने कहा था कि उनके वंशज जॉर्ज बाइडेन हैं, जो उनके 'ग्रेट, ग्रेट, ग्रेट, ग्रेट, ग्रेट ग्रैंडफादर' थे और ईस्ट इंडिया कंपनी में एक कप्तान थे. रिटायरमेंट के बाद जॉर्ज बाइडेन भारत में सेटल हो गए और एक भारतीय महिला से शादी की.

हालांकि, प्रोफेसर विल्सी का कहना है कि भारत में किसी जॉर्ज बाइडेन का कोई रिकॉर्ड नहीं है.

एक और संभावित संबंध सामने तब आया, जब बाइडेन को 1972 में मुंबई से एक खत मिला. खत भेजने वाले का सरनेम बाइडेन ही था.

उस समय 29 साल के जो बाइडेन ने खत भेजने वाले 'मुंबई के बाइडेन' से संपर्क करना चाहा, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए.

2013 में बाइडेन को पता चला कि मुंबई में पांच बाइडेन रहते हैं, लेकिन कोई संबंध स्थापित नहीं हो पाया. NDTV के मुताबिक, ‘मुंबई के बाइडेन’ ने डेलावेयर से सीनेटर बनने पर जो बाइडेन को बधाई दी थी और कहा था कि वो संबंधित हैं.  

जो बाइडेन ने सुनाई थी 'मुंबई के बाइडेन' की कहानी

अमेरिका के उपराष्ट्रपति के तौर पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को संबोधित करते हुए जो बाइडेन ने 'मुंबई के बाइडेन' की कहानी सुनाई थी.

NDTV के मुताबिक, जो बाइडेन ने कहा था, “भारत में वापस आना और मुंबई में होना सम्मान की बात है. कुछ देर के लिए स्क्रिप्ट से अलग, मुझे याद आता है- 1972 में जब मैं 29 साल का लड़का था तो अमेरिकी सीनेट के लिए चुना गया था और सबसे पहले मिले खतों में एक खत था और मुझे खेद है कि मैंने उसे फॉलो अप नहीं किया. मुझे एक शख्स का खत मिला था- बाइडेन, मेरा नाम, मुंबई से, उसमें कहा गया था कि हम संबंधित हैं.” 

2015 में बाइडेन वाशिंगटन डीसी में यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल को संबोधित कर रहे थे और उन्होंने फिर भारतीय संबंध का जिक्र किया था.

द प्रिंट के मुताबिक, बाइडेन ने कहा था कि 2013 में मुंबई भाषण के बाद एक पत्रकार ने उन्हें मुंबई में रह रहे पांच बाइडेन की एक लिस्ट दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×