ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका ने पाक  को समझाया,भारत से उसे खतरा नहीं, बदले अपना रवैया

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा, अमेरिका ने समझाया- भारत से उनके देश कोई खतरा नहीं. वह अपनी रणनीति बदले 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान के मुताबिक अमेरिका पाकिस्तान को यह समझाने की कोशिश कर रहा है कि भारत से उसे कोई खतरा नहीं है. अमेरिका उसे यह सलाह दे रहा है कि वह भारत के लिए अपनी सामरिक नीति में बदलाव करे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दस्तगीर ने अमेरिका से पाकिस्तान की हाल की बातचीत के बारे मे जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बिल्कुल साफ बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि हर चीज आमने-सामने थी. हमने गलतफहमियां दूर करने कि लिए एक-एक चीज पर बात की.

0

अखबार डॉन के मुताबिक दस्तगीर ने नेशनल असेंबली में सोमवार को सरकार की विदेश नीति और पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति पर पॉलिसी स्टेटमेंट जारी किया. उन्होंने अफसोस जताया कि अमेरिका लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारत के आक्रामक रुख पर नरम रवैया अपना रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दस्तगीर ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान को यह समझाने की कोशिश कर रहा है कि भारत उसके लिए खतरा नहीं है. उसे भारत के लिए अपनी सामरिक नीति बदल लेनी चाहिए. लेकिन सचाई बदल नहीं सकती. भारत के इरादे और क्षमताएं दोनों भारत के खिलाफ हैं. भारत पाकिस्तान के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के लिए अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल कर रहा है. हालांकि भारत पाकिस्तान के इन आरोपों से इनकार करता रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दस्तगीर ने आरोप लगाया, भारत आज की तारीख में सबसे अधिक सैन्य तैयारियों का वाला देश बना गया है. यह झगड़ालू देश है. वह लगातार पाक के खिलाफ विरोधी रुख अपनाए हुए है. भारत की मौजूदा सरकार ने शांति बहाली के लिए आश्चर्यजनक तौर पर स्पेस काफी कम कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दस्तगीर ने आरोप लगाया

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अमेरिका  अफगाानिस्तान में आतंक के खिलाफ लड़ाई हार चुका है. और इसके लिए पाकिस्तान को बलि का बकरा बन रहा है. पाकिस्तान ने फाटा (FATA), कराची और बलूतिस्तान को आतंकियों से खाली करा लिया है. सरकार की ओर से चलाए जा रहे जर्ब-ए-अज्ब मुहिम की वजह से पाकिस्तान में आतंकियों की खैर नहीं.
खुर्रम दस्तगीर खान, रक्षा मंत्री - पाकिस्तान 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा कि अमेरिका आतंक के खिलाफ उनके देश के बलिदान को मान्यता दे. पाकिस्तान और इसकी जनता ने 2001 से ही आतंक के खिलाफ काफी बलिदान किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान को आंतरिक समझौते की कोशिश को बढ़ावा नहीं दे रहा है. यह देश अब आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह बन गया है.

इनपुट : पीटीआई

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान को जनरल रावत की चेतावनी, सुधर जाए नहीं तो हम समझा देंगे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×