ADVERTISEMENTREMOVE AD

वियतनाम में भारत और UK में फैले कोविड वैरिएंट से बना हाइब्रिड मिला

कोरोना की पहली लहर से बचने में कामयाब रहा वियतनाम दूसरी लहर की चपेट में आया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वियतनाम ने एक नए कोरोना वायरस के स्ट्रेन की खोज की है, जो तेजी से हवा के जरिए फैलता है. वियतनाम के स्वास्थ्यमंत्री ने दावा किया है कि यह वैरिएंट भारत और ब्रिटेन में मिलने वाले स्ट्रेन का मिश्रण है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, शनिवार को वियतनाम के स्वास्थ्यमंत्री न्गुयेन थान्ह लांग ने एक राष्ट्रीय बैठक में कहा, "हमने एक नया हाइब्रिड वैरिएंट खोजा है, जो भारत और ब्रिटेन में फैले स्ट्रेन का मिश्रण है."

इस वायरस की विशेषता है कि यह तेजी से हवा के जरिए फैलता है. गले में इस वायरस की मात्रा तेजी से बढ़ती है और तेजी से आसपास के माहौल में फैलता है.

हालांकि लांग ने यह नहीं बताया कि अभी वियतनाम में इस नए वैरिएंट के कितने केस आए हैं. बता दें इस घोषणा के पहले विएतनाम में सात वैरिएंट फैले हुए थे.

कोरोना की पहली लहर से बचने में कामयाब रहा था विएतनाम

वियतनाम में अबतक कोरोना के 6,700 केस आए हैं. जिनमें से 47 लोगों की मौत हुई है. लेकिन डराने वाली बात यह है कि इनमें से ज्यादातर केस अप्रैल के महीने में आए हैं.

बता दें कोरोना की पहली लहर में वियतनाम की प्रतिक्रिया को दुनियाभर में सराहना मिली थी. चीन से फैला वायरस भी पड़ोसी देश वियतनाम में नहीं फैल पाया था. वहां की सरकार ने शुरुआत में ही वायरस पर आक्रामक प्रतिक्रिया देते हुए बड़े स्तर पर क्वारंटीन और स्ट्रिक्ट कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी थी. इन कोशिशों से वियतनाम वायरस के फैलने की दर को धीमा रखने में कामयाब रहा था.

पढ़ें ये भी: लक्ष्यद्वीप:बढ़ते कोरोना केस,अशांति के बीच नए यात्रा प्रतिबंध लागू

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×