अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में 8 जुलाई को भारी बारिश का असर व्हाइट हाउस पर भी देखने को मिला. दरअसल इस दौरान व्हाइट हाउस के पश्चिमी हिस्से के पास एक बेसमेंट में पानी घुस गया. इसके बाद कर्मचारियों को बेसमेंट में जमा पानी निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
भारी बारिश की वजह से 8 जुलाई को वॉशिंगटन डीसी सहित अमेरिका के कई इलाकों में जलभराव हो गया. इस जलभराव की वजह से सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला. बहुत सी गाड़ियां पानी में डूब गईं, जिसके बाद बचावकर्मियों ने गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला.
इस बारे में मोंटगोमेरी, मैरीलैंड में फायर डिपार्टमेंट के एक प्रवक्ता ने बताया, ''इमरजेंसी वर्कर्स ने नावों का इस्तेमाल कर पानी में डूबी कारों से दर्जनों लोगों को बाहर निकाला.'' जलभराव के बीच बहुत से लोगों को सीधे रूट के बजाए लंबे रूट और भारी जाम के बीच से गुजरना पड़ा. हालत ये हो गई कि लोगों ने 10 मिनट की दूरी 1 घंटे तक में तय की. इस दौरान प्रशासन ने लोगों को सलाह दी कि अगर संभव हो तो वे गाड़ियां लेकर सड़कों पर निकलें.
बाढ़ की स्थिति को देखते हुए वॉशिंगटन के उच्च संग्रहालयों और स्मारकों को भी बंद कर दिया गया. राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम विज्ञानी कोडी लेडबेटर ने कहा कि सोमवार को फ्रेडरिक, मैरीलैंड के पास 6.3 इंच, आर्लिंगटन और वर्जीनिया के पास लगभग 4.5 इंच और रोनाल्ड रीगन वॉशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो घंटे के समय में लगभग 3.4 इंच बारिश हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)