दावा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि अमेरिका की एक महिला, कैथरीन ब्रिज के नाम एक प्रेगनेंसी में सबसे ज्यादा बच्चों को जन्म देने का रिकॉर्ड है. दावे के मुताबिक, कैथरीन ने एक बार में 17 बच्चों को जन्म दिया.
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे ही पोस्ट फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किए.
सच या झूठ?
इन तस्वीरों के साथ किया जा रहा दावा झूठा है. पहला, प्रेगनेंट महिला की फोटो को एडिट किया गया है.
दूसरा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा वेबसाइट Wolrd News Daily Report के एक आर्टिकल से लिया गया है.
हमें जांच में क्या मिला?
वायरल फोटो की रिवर्स सर्च करने पर हमें असली फोटो मिली, जिससे साफ होता है कि उस फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है.
इसके अलावा, 'USA-17-Babies' कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च करने के बाद World News Daily Report का आर्टिकल मिलता है.
इस आर्टिकल में लिखी बात वायरल पोस्ट से मिलती-जुलती है. ये वेबसाइट सटायर लिखती है.
वेबसाइट पर दिए डिस्क्लेमर के मुताबिक, 'द वर्ल्ड डेली न्यूज रिपोर्ट अपने आर्टिकल के व्यंग्य और उसके फिक्शनल नेचर के लिए पूरी जिम्मेदारी लेती है. इस वेबसाइट पर छपे सभी आर्टिकल - यहां तक कि जो वास्तविक लोगों पर आधारित हैं - पूरी तरह से काल्पनिक हैं और उनका किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति से कोई ताल्लुक नहीं है.'
वायरल पोस्ट में नीले रंग के कपड़े पहने बच्चों की फोटो भी इसी आर्टिकल से ली गई है.
वहीं, बच्चों के साथ बैठे व्यक्ति की फोटो डॉय रॉबर्ट बिटलर की एक पुरानी फोटो है. डॉ. बिटलर अमेरिका के ऑब्सटेट्रिशियन और गाइनकोलॉजिस्ट हैं. डॉ. बिटलर ने इस फोटो को 3 अगस्त, 2013 में अपने फेसबुक पेज पर कवर फोटो बनाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)