ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेक्स के दौरान पहनें मास्क, किस करने से बचें- कनाडा की टॉप डॉक्टर

डॉक्टर ने सीमेन से भी कोरोना फैलने की जताई आशंका

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनियाभर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. भारत के अलावा कई और देश भी अब तक इस वायरस से पीछा नहीं छुड़ा पाए हैं. दुनियाभर में अब तक ढ़ाई करोड़ से भी ज्यादा कोरोना केस सामने आ चुके हैं. वहीं अब कनाडा की एक टॉप डॉक्टर ने सेक्स और किसिंग को लेकर चेतावनी जारी की है. डॉक्टर ने कहा है कि जब तक कोरोना महामारी है तब तक सेक्स करते हुए मास्क पहनना चाहिए और किसी को भी किस करने से बचना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनाडा की चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर थेरेसा ने कोरोना संक्रमण से खुद को बचाने के लिए सुझाव दिए. जिनमें उन्होंने सेक्स का जिक्र करते हुए कहा कि,

“नए पार्टनर्स के साथ सेक्सुअल एक्टिविटी खतरनाक हो सकती है और इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. खासतौर पर तब जब दोनों पार्टनर एक दूसरे को किस करें. सेक्स के दौरान सीमेन से भी कोरोना फैलने के कुछ हद तक चांस हैं.”

पार्टनर से भी फिजिकल दूरी जरूरी

कनाडा की इस डॉक्टर ने सभी लोगों को सलाह दी है कि कोरोना संक्रमण को दूर रखने के लिए फिजिकल दूरी बनाए रखें. इससे कोरोना संक्रमित होने का खतरा कम हो जाएगा. उन्होंन कहा कि फेस टू फेस क्लोजनेस से बचें और एक दूसरे को लगातार मॉनिटर करते रहें. अगर किसी भी तरह के लक्षण नजर आते हैं तो ऐसे में किसी भी सेक्सुअल एक्टिविटी से बचें.

बता दें कि कनाडा में 1 सितंबर तक कुल 1,29,425 कोरोना मामले सामने आ चुके थे. वहीं 9132 लोगों की इस वायरस से मौत हुई. हालांकि पिछले कुछ दिनों में यहां केस जरूर कम हुए हैं, लेकिन कुछ इलाके ऐसे हैं जहां पर कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×