ADVERTISEMENTREMOVE AD

Yahoo CEO का करोड़ों का बोनस रुका, हैकिंग मामले में एक्शन

50 करोड़ से भी ज्यादा अकउंट हैक होने के बाद याहू और वेरिजोन की डील अभी तक पूरी नहीं हुई है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Yahoo की CEO मारिसा मायर को साल 2016 का बोनसस नहीं मिलेगा. कंपनी ने 2014 में 50 करोड़ अकाउंटस की हैकिंग मामले से सही तरीके हैंडल न करने पर ये फैसला लिया है. साथ ही कंपनी के वकील की नौकरी चली गई है. जांच में यह तथ्य सामने आया है कि कंपनी ने इस मामले को ठीक से हैंडल नहीं किया.

मैं कंपनी की सीईओ हूं. यह घटना मेरे कार्यकाल में हुई, ऐसे में मैंने अपने सालाना बोनस और सालाना इक्विटी अनुदान छोड़ रही हूं, ये रकम कंपनी के मेहनती लोगों में बांट दी जाए.
मारिसा मेयर, सीईओ, याहू

याहू के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स ने बताया कि 2014 में हुई हैकिंग की जानकारी याहू की सिक्‍योरिटी टीम को थी.

मारिसा मेयर का एनुअल बोनस तकरीबन 13.5 करोड़ रुपये (2 मिलियन यूएस डॉलर) है. वहीं स्टॉक अवॉर्ड की बात करें तो ये तकरीबन 12 मिलियन डॉलर के आसपास है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×