ADVERTISEMENTREMOVE AD

Yemen: बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से 5 की मौत

अधिकारी ने बताया कि पहला विस्फोट होदैदा के दक्षिणी हिस्से में हुआ.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(आईएएनएस)। यमन (Yemen) के लाल सागर बंदरगाह शहर होदैदा में तीन अलग-अलग बारूदी सुरंग विस्फोटों में एक बच्चे और महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई। एक सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया, विस्फोट पिछले वर्षों के दौरान होथियों द्वारा पूर्व में बिछाई गई बारूदी सुरंगों के कारण हुए थे।

अधिकारी ने स्पष्ट किया कि पहला विस्फोट होदैदा के दक्षिणी हिस्से में हुआ और एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

एक अन्य घटना में, अधिकारी ने कहा कि, अल हाली जिले में एक विस्फोट के परिणामस्वरूप एक महिला की मौत हो गई।

तीसरी घटना में, एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका बच्चा घायल हो गया, जब वे हेज जिले में अपने आवास वापस जा रहे थे।

यमन में बारूदी सुरंग हटाने के विशेषज्ञों का कहना है कि 2014 के अंत में गृह युद्ध के बाद से अब तक एक लाख से अधिक बारूदी सुरंगें बिछाई जा चुकी हैं। जब ईरानी समर्थित हौथी मिलिशिया ने कई उत्तरी प्रांतों पर नियंत्रण कर लिया और सऊदी समर्थित यमनी सरकार को राजधानी सना से बाहर कर दिया।

यमन में सऊदी प्रोजेक्ट फॉर लैंडमाइन क्लीयरेंस (एमएएसएएम) की वेबसाइट पर प्रकाशित नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 2018 के मध्य से अब तक इस परियोजना ने 339,431 बारूदी सुरंगों को हटाया है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×