ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी का विधानसभा में पहला भाषण, हृदय नारायण दीक्षित बने स्पीकर

योगी ने कहा कि उनकी सरकार को 22 करोड़ जनता के बारे में सोचना है और मजबूती से काम करना है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार विधानसभा में भाषण दिया. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा. वहीं विधानसभा का स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित को चुना गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने संबोधन में योगी ने कहा कि उनकी सरकार को 22 करोड़ जनता के बारे में सोचना है और मजबूती से काम करना है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष साथ मिलकर काम करना है और वह जनहित के मुद्दे पर विपक्ष से सहयोग की उम्मीद भी रखते हैं.

बैठक में विधायकों को दी नसीहत

विधानसभा में अपने संबोधन से पहले योगी ने बीजेपी विधान मंडल दल की बैठक भी की. इस बैठक में उन्होंने विधायकों को हिदायत दी कि कोई भी थाने में और पुलिस अधिकारियों के साथ दंबगई न करें. साथ ही कहा कि विधायकों को जो सरकारी आवास मिला वो उसी मे सादगी के साथ रहें और घर को सवांरने पर ज्यादा खर्च न करें.

यह भी पढ़ें:

UP: ‘मीटबंदी’ से 1400 करोड़ का नुकसान, कोई चाय बेच रहा, कोई चूरन

यूपी: महोबा में महाकौशल एक्सप्रेस के 8 कोच पटरी से उतरे, 52 जख्‍मी

भारतीय महिला बैंक आखिर फ्लॉप क्‍यों हो गया?

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×