फिल्म अभिनेता, साहित्यकार गिरीश कर्नाड का निधन को बेंगलुरु में हो गया है. जाने माने लेखक और दक्षिण भारतीय रंगमंच के पुरोधा गिरीश काफी समय से बीमार चल रहे थे. गिरीश कर्नाड को भरातीय रंगमंच और पितामह माना जाता था.
गिरीश कर्नाड को कई कलाओं में महारत हासिल थी. अदाकारी, निर्देशन, लेखन. उनके लिखे नाटकों का कई भाषाओं में अनुवाद हो चुका है. गिरीश कर्नाड को साहित्य का सबसे बड़ा पुरस्कार ज्ञानपीठ भी मिल चुका है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
- 01/18गिरीश कर्नाड को बचपन से ही थियेटर का शौक था. स्कूल के दौरान ही वो नाटकों में हिस्सा लेने लगेफोटो: द क्विंट
- 02/18गिरीश कर्नाड बहुमुंखी प्रतिभा के धनी थे. 1960 के दशक में नाटकों के लेखन से कर्नाड को पहचान मिलीफोटो: द क्विंट
- 03/18गिरीश ने कन्नड़ फिल्म संस्कार 1970 में अपना एक्टिंग और स्क्रीन राइटिंग डेब्यू किया थाफोटो: द क्विंट
- 04/18गिरीश कर्नाड ने कन्नड़ फिल्म संस्कार से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. उनकी पहली फिल्म को गोल्डन लोटस अवॉर्ड मिला.फोटो: द क्विंट
- 05/181961 में गिरीश कर्नाड ने अपना पहला नाटक ‘ययाति’ लिखा.फोटो: द क्विंट
- 06/18बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 1974 में आयी जादू का शंख थीफोटो: द क्विंट
- 07/18गिरीश कर्नाड को कई कलाओं में महारत हासिल थी. अदाकारी, निर्देशन, लेखन. उनके लिखे नाटकों का कई भाषाओं में अनुवाद हो चुका है.फोटो: द क्विंट
- 08/18गिरीश कर्नाड को साहित्य का सबसे बड़ा पुरस्कार ज्ञानपीठ भी मिल चुका हैफोटो: द क्विंट
- 09/18उनकी आखिरी फिल्म कन्नड़ भाषा में बनी अपना देश थी, फोटो: द क्विंट
- 10/18उनकी मशहूर कन्नड़ फिल्मों में से तब्बालियू मगाने, ओंदानोंदु कलादाली, चेलुवी, कादु और कन्नुड़ु हेगादिती रही हैं. फोटो: द क्विंट
- 11/18गिरीश कर्नाड की कन्नड़ और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उनकी बहुत पकड़ थीफोटो: द क्विंट
- 12/18बॉलीवुड की उनकी आखिरी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में उन्होंने डॉ. शेनॉय का किरदार निभाया था. फोटो: द क्विंट
- 13/181990 की शुरुआत में विज्ञान पर आधारित एक टीवी प्रोग्राम टर्निंग पॉइंट में उन्होंने होस्ट की भूमिका निभाई थी फोटो: द क्विंट
- 14/18गिरीश कर्नाड ने मेरी जंग, अपने पराये, भूमिका, एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है जैसी हिंदी फिल्मों में भी अहम किरदार निभाए.फोटो: द क्विंट
- 15/18उनका लिखा एक और नाटक ‘तुगलक’ खूब मशहूर हुआफोटो: द क्विंट
- 16/18उनकी रचनाओं में एक तरफ पुरातन भारत की झलक दिखती थी, तो वहीं दूसरी तरफ आधुनिकता की भी छाप होती थी.फोटो: द क्विंट
- 17/18नाट्यकला के क्षेत्र में इब्राहीम अलकाजी, अरविंद गौड़ और प्रसन्ना जैसे बड़े निर्देशक इनके नाटकों का शानदार निर्देशन कर चुके हैंफोटो: द क्विंट
- 18/18गिरीश कर्नाड को भारत सरकार ने पद्मश्री और पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया था. उन्होंने चार फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीतेफोटो: द क्विंट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)