ADVERTISEMENTREMOVE AD

Newsclick Raid: प्रेस क्लब में जुटे पत्रकार, मीडिया की आजादी का उठा मुद्दा | Photos

न्यूजक्लिक पर छापेमारी के बाद 15 पत्रकार संगठनों ने CJI डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मंगलवार, 3 अक्टूबर को दिल्ली में न्यूज बेबसाईट न्यूजक्लिक (Newsclick) पर छापे के बाद आज, 4 अक्टूबर को दिल्ली के प्रेस क्लब में पत्रकार जमा हुए और प्रेस की स्वतंत्रता का मुद्दा उठाया. दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. अदालत ने दोनों को सात दिन के लिए दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की कस्टडी में भेज दिया है. दोनों को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत गिरफ्तार किया गया है.

दिल्ली पुलिस न्यूजक्लिक को चीन से मिली कथित फंडिंग की जांच कर रही है. इसी क्रम में 3 अक्टूबर को न्यूजक्लिक के ऑफिस पर छापे के साथ करीब 30 पत्रकारों से पूछताछ भी की गई. जिन पत्रकारों से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की उनमें न्यूजक्लिक के साथ काम करने वाले कर्मचारियों के अलावा पूर्व कर्मचारी और कंट्रीब्यूटर भी शामिल हैं.

छापेमारी के बाद 15 पत्रकार संगठनों ने भी CJI डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×