कुछ हफ्ते पहले महानायक अमिताभ बच्चन के कोविड पॉजिटिव होने की खबरों ने सुर्ख़ियों का रूप ले लिया. अब जिस अस्पताल में उनका इलाज हो रहा है, वहां वो अकेलापन महसूस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिस में वो आइसोलेशन वार्ड में बैठ कर अपने पिता, कवि हरिवंश राय बच्चन को याद करते हुए उनकी एक कविता पढ़ रहे हैं.
अमिताभ बच्चन की इस ट्वीट से आइसोलेशन की वजह से होने वाले अकेलेपन की बात हर कोई कर रहा है. क्यूंकि ऐसे लाखों लोग इस वायरस के चलते खुद को अपनों से दूर पाने लगे हैं जो खुद कोविड पॉजिटिव हैं और आइसोलेटेड हैं. इससे बड़ा सवाल सामने ये आता है कि एक बीमारी से बचने के लिए दूसरी बीमारी को होने से कैसे रोका जाए? यानी आइसोलेशन या फिर कोविड हॉस्पिटल में अकेले पड़े रहने से जो 'मेन्टल इलनेस' जैसे एंग्जायटी और डिप्रेशन हो रही है, उससे कैसे निपटना चाहिए? इसी को लेकर आज इस पॉडकास्ट में बात करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)