19 साल पहले बने झारखंड में विधानसभा चुनाव की जंग की जद्दोजहद तेज हो गई है. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर पांच फेज में चुनाव होने वाला है. 30 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग होगी और 23 दिसंबर को नतीजों का ऐलान. झारखंड की राजनीति इतनी कॉम्प्लेक्स है कि इस राज्य के बने हुए 19 साल हुए हैं और अबतक छह नेता सीएम बन चुके हैं. ये पहली बार है जब झारखंड में कोई मुख्यमंत्री पांच साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहा है.
फिलहाल झारखंड में बीजेपी सत्ता में है, लेकिन क्या बीजेपी दोबारा जीत का परचम लहराएगी? या फिर झारखंड में क्षेत्रीय पार्टियां वापसी करेंगी?
बिग स्टोरी पॉडकास्ट में हम झारखंड के चुनाव, वहां के मुद्दे, राजनीतिक समीकरण. किसकी हो सकती है जीत और किसकी हार इन मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)