ADVERTISEMENTREMOVE AD

पॉडकास्ट | क्यों बगदादी के मरने पर दुनिया अब राहत की सांस लेगी?

बगदादी आखिर कैसे मारा गया? कौन था ये बगदादी ?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बगदादी दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन ISIS का संस्थापक था, जिसे अमेरिका पिछले कई सालों से घेरने की कोशिश में लगा हुआ था.

जून 2014 में ISIS ने खिलाफत का ऐलान किया और बगदादी को इसका सरदार घोषित किया गया. ऐसा करने के साथ ही इस संगठन ने अपना नाम बदलकर इस्लामिक स्टेट यानी IS कर दिया. इस संगठन ने सिर कलम करने के साथ-साथ लोगों को गई क्रूर यातनाओं को इंटरनेट के जरिए दुनिया के सामने रखा और दुनियाभर में अपना खौफ पैदा करने की कोशिश की. उधर आर्थिक मोर्चे पर मजबूती के लिए IS ने कई ऑयलफील्ड और गैसफील्ड पर कब्जा जमाया. देखते ही देखते IS इराक और सीरिया के साथ-साथ अमेरिका जैसे देशों के लिए भी बड़ी चुनौती बन गया. इसके बाद जब कई देशों ने इस संगठन के खिलाफ अभियान छेड़ दिया, तो भले ही इराक और सीरिया में इस संगठन का इलाका कम होने लगा और पकड़ ढीली होने लगी, लेकिन दुनिया के कई हिस्सों में इसके हमले सामने आते रहे.

अब इतना खतरनाक आतंकवादी, जो अब तक अमेरिका के हाथ नहीं लग पाया था, वो आखिर कैसे मारा गया? कौन था ये बगदादी ? बगदादी के मरने से साउथ एशिया में टेररिज्म में कोई फर्क पढ़ेगा? आज के बिग स्टोरी पॉडकास्ट में सुनिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×